सार

इन दिनों आरक्षण और डॉ. अंबेडकर को लेकर मुद्दा बीजेपी और आप पार्टी के बीच जमकर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अपना नया दांव खेलते हुए अरविंद केजरीवाल ने डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान कर डाला है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जमकर अपनी पार्टियों का प्रचार करती हुई दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी लगातार लोगों के बीच नई-नई स्कीम लेकर आ रही है। इन दिनों आरक्षण और डॉ. अंबेडकर को लेकर मुद्दा बीजेपी और आप पार्टी के बीच जमकर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अपना नया दांव खेलते हुए अरविंद केजरीवाल ने डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान कर डाला है। इसके जरिए अब दलित परिवार के बच्चे विदेश में पढ़ाई करने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे। साथ ही उनके आने-जाने का खर्चा भी दिल्ली सरकार उठाने वाली है।

इस स्कीम के बारे में बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,' दलित समाज का कोई बच्चा पैसे की कमी के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त करने से कोई छूट न जाएं। डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं। दलित का कोई बच्चा दुनिया की किसी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहता है तो वह सिर्फ उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले, पढ़ाई का खर्चा और आने-जाने का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। केजरीवाल ने आगे कहा,' अंबेडकर ने विदेशों में पढ़ाई कर डबल पीएचडी की है। आजाद भारत में किसी बच्चे को फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सरकारी अफसरों के ऊपर भी यह योजना लागू होगी। बीजेपी और अमित शाह ने जो अंबडेकर का मजाक उड़ाया उसका जवाब हम इस योजना से दे रहे हैं।'

 

 

लोगों से ये तमाम वादें कर चुकी है केजरीवाल सरकार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 दिसंबर के दिन अरविंद केजरीवाल ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज करवाने की योजना का ऐलान किया था। वहीं, उसी दिन उन्होंने महिलाओं के लिए 1 हजार रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया। उन्होंने इसे महिला सम्मान योजना का नाम दिया। चुनाव के बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम 2100 रुपये बढ़ने की भी बात सरकार की तरफ से की गई थी। 10 दिसबंर के दिन ऑटो चालाकों के लिए 4 बड़े ऐलान किए गए थे।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: स्कूलों में इस दिन से पड़ेगी छुट्टियां, इन बच्चों की चलेगी क्लास

उपराज्यपाल ने फिर बढ़ाई केजरीवाल की मुसीबत, ईडी को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी