सार
नई दिल्ली। दिल्ली में जल्दी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के कई नेता बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी संदर्भ में आज यानी 11 दिसंबर के दिन आप पार्टी के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव आयोग पर दबाव डालकर वोट कटवाने की बात कही है। उन्होंने ये इल्जाम लगाया है कि बीजेपी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी हुई है। इस दौरान उनके साथ आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी नजर आएं।
आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि चुनाव आयोग को दिल्ली 7 विधानसभाओं में 29 अक्टूबर से लेकर आजतक कुल 22.649 आवेदन वोट काटने के लिए मिले। इनमें से कई कार्यकर्ताओं का हाथ बीजेपी से जुड़ा बताया जा रहा है। जनकपुरी विधानसभा में 24 लोगों ने 4,872 आवेदन किए हैं, जोकि बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं, मुस्तफाबाद में एक आदमी ने अकेले 534 आवेदन वोट काटने के लिए दिए हैं। इसके अलावा तुगलकाबाद में 4,016 में से 2,435 आवेदन सिर्फ 15 लोगों ने दिए हैं। वो 15 लोग सीधे बीजेपी से जुड़े थे।
आप के खिलाफ बीजेपी की बड़ी साजिश
आप पार्टी के नेताओं ने ये भी सवाल उठाया है कि चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में वोट काटने की कोशिश आखिर क्यों की जा रही है। चुनाव आयोग के नियमों पर यदि नजर डाली जाए तो एक दिन में एक व्यक्ति दस से ज्यादा आवेदन नहीं डाल सकता है, लेकिन यहां तो मामला पूरा उल्टा है। यहां पर एक ही दिन में सैकड़ों आवेदन आ रहे हैं। इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से निष्पक्षता की मांग की है। आप पार्टी की तरफ से इसे एक बड़ी साजिश करार दिया है।
ये भी पढें-
दिल्ली में सर्दी का सितम, क्या आने वाले दिनों में ठंड से हालत होगी खराब?
दिल्ली चुनाव में बड़ा उलटफेर! कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन हुआ फाइनल