सार
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली चुनाव में वोट खरीदने का गंभीर आरोप लगाया है। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बीजेपी नेताओं ने वोट के लिए 1100 रुपये बांटे हैं और 9000 रुपये खुद रख लिए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी के दिन होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर दिल्ली के अंदर 1100 रुपये वोट खरीदने के लिए बांटने का इलजाम लगाया है। साथ ही कहा है कि इस चीज की चर्चा इस वक्त दिल्ली के हर कोने में होती हुई सुनाई दे रही है। खुलेआम नोट देकर वोट खरीदने की कोशिश बीजेपी पार्टी द्वारा की जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए संजय सिंह ने कहा कि हमें जो सूत्रों के हवाले से जानकारी हासिल हुई है। वो काफी ज्यादा गंभीर है। गाली गलौज पार्टी के नेताओं ने 10-10 हजार रुपये बांटने के लिए अपने नेताओं को दिए हैं। पैसे बांटो और वोट खरीदो। इनके नेताओं ने सोचा कि चुनाव तो हारना है ही तो चुनाव में पैस ही कमा लो। उन्होंने इसके बाद एक औऱ नया तरीका अपनाया। 9 हजार रुपये जेब में रखो और 1100 रुपये बांट डालो। तो पूरी दिल्ली में 1-1 हजार रुपये बांट दिए गए। 9 हजार रुपये बचा लिए। मैं गाली गलौज पार्टी से ये सवाल करना चाहता हूं कि इसकी सच्चाई सबके सामने लेकर आएं। 10 हजार रुपये अगर आपको दिए गए थे तो आपने पूरे पैसे क्यों नहीं बांटे। 9 हजार रुपये जनात के क्यों मार दिए।
दिल्ली की जनता बीजेपी से पूछे सवाल: संजय सिंह
इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि अगर ये आपके पास वोट मांगने के लिए आएं तो इनसे कहना जो तुम्हारे नेताओं ने 10 हजार रुपये भेजे थे। उनका 9 हजार रुपये कहां है। दिल्ली के लोगों को इनके भ्रष्टाचार उजागकर करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले संजय सिंह पीएम नरेंद्र मोदी के आवास को लेकर बीजेपी औऱ पीएम पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए थे। इसके लिए उन्होंने प्रदर्शन भी किया था।