सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जानिए कौन कितना अमीर है और किसके पास कितनी संपत्ति है।

दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी के दिन होने जा रहे हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया था। इसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति में बताया है। आइए जानते हैं अरविंद केजरीवाल से कितने ज्यादा अमीर है प्रवेश वर्मा।

नई दिल्ली बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश शर्मा ने जो नामांकन दाखिल कराया है उसके मुताबिक प्रवेश वर्मा की आय चार साल में कई गुना बढ़ गई है। 2019 से लेकर 2020 में आयकर रिटर्न के मामले में प्रवेश वर्मा ने 92 लाख 94 हजार 980 रुपये आय बताई थी। जोकि अब 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रुपये दर्ज की गई है। वहीं,प्रवेश वर्मा की पत्नी की भी आय बढ़ी है। पहले 5 लाख 35 हजार 570 रुपये थी, जोकि 2023-2024 में बढ़कर 91 लाख 99 हजार 560 रुपये दर्ज की गई है।

इतनी संपत्ति लेकर बैठे हैं प्रवेश वर्मा

चुनावी हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने बताया कि उनके पास कैश के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपये मौजूद है। बैंक खाते में एक करोड़ 28 लाख 1 हजार 267 रुपये है। उनकी चल संपत्ति के तौर पर 77 करोड़ 89 लाख 34 हजार 554 रुपये है। वहीं, कृषि औ व्यावसायिक भूमि मिलाकर उनकी चल संपत्ति कुल 12 करोड़ 19 लाख रुपये हैं। टोटल संपत्ति उनकी 90 करोड़ रुपये है। वहीं, प्रवेश वर्मा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके ऊपर कुल 62 करोड़ 82 लाख 95 हजार 730 रुपये की संपत्ति है। वहीं, पत्नी स्वाति पर 11 करोड़ 44 लाख 68 हजार 884 रुपये का लोन है।

इस मामले में प्रवेश वर्मा से आगे हैं केजरीवाल

अब बात करते हैं अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति की। उनके पास अचल संपत्ति के तौर पर केवल 1 करोड़ 73 लाख रुपये है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ 10 लाख रुपये मौजूद है। चल संपत्ति की बात करें तो केजरवील के पास वो 3 लाख 46 हजार रुपये से अधिक है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 89 हजार रुपये है। केजरवील की कुल संपत्ति की बात करें तो वो करीब 1 करोड़ 77 लाख रुपये है। वहीं, पत्नी के पास कुल संपत्ति के नाम पर 3 करोड़ 99 लाख रपुये है। नकद के तौर पर केजरीवाल के पास 50 हजार रुपये और पत्नी सुनीता के पास केवल 42 हजार है।

केजरवील के नाम पर नहीं है कोई घर और कार

केजरीवाल के पास कोई कार नहीं है। बल्कि पत्नी के नाम एक मारुति बलेनो है। पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में एक फ्लैट है। पति-पत्नी के नाम पर कोई कर्ज नहीं है। केजरीवाल के नाम कोई घर नहीं है। सुनीता के नाम एक घर है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। साथ ही केजरीवाल के पास नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ है। अरविंद केजरीवाल की पत्नी के पास 25 लाख 92 हजार रुपये सोने और चांदी की ज्वेलरी है।