सार

5 फरवरी के दिन दिल्ली चुनाव होने जा रहे हैं। जानिए आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों के लिए किन 70 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। 

दिल्ली चुनाव 5 फरवरी के दिन होने वाले हैं। इसको लेकर अभी से ही सभी पार्टियां जोरदार मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आप ने अपने सभी उम्मीदवारों को उतार दिया है। वहीं, इस चुनाव की गिनती 8 फरवरी को होने वाली है। दिल्ली को उसके बाद अपनी नई सरकार मिल जाएगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी लोगों के बीच कई सारी योजनाएं लोगों के बीच उतारती हुई दिखाई दे रही है। 

महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक का ध्यान इस बार के इलेक्शन में सबसे ज्यादा रखा जा रहा है। संजीवनी योजना से लेकर महिला सम्मान योजना तक आप पार्टी ने कई सारी योजनाएं को लोगों के फायदे के लिए उतारा है। वहीं, आम आदमी पार्टी विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रही है। पार्टी की तरफ से बीजेपी पर कई सारे आरोप-प्रतिआरोप लगाए जा रहे हैं। यहां देखिए आम आदमी पार्टी के 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम।

बीजेपी दे रही है जाट समाज को धोखा

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में इस चीज का आरोप बीजेपी पर लगाया था कि वो जाट समुदाय को धोखा दे रही है। चुनाव से पहले वो जाट समाज के लोगों को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की बात करती है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो अपने वादों को भूल जाती है। वहीं, बीजेपी पर आप पार्टी पोस्टर वार भी करती हुई दिखाई दे रही है। वो लगातार बीजेपी के झूठे वादों को लोगों के सामने उतारने का काम कर रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास तारीखें

- 10 जनवरी को शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया।

-17 जनवरी तक उम्मीदवार चुनाव के लिए नामांकन कर पाएंगे।

- 18 जनवरी को चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छंटनी होगी।

-20 जनवरी को नामांकन वापस लेने और उम्मीदवार की अंतिम लिस्ट जारी होगी।