सार
Delhi New CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता को बुधवार शाम को दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक दल की नेता चुना गया। वह गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इससे पहले रेखा भाजपा नेताओं के साथ राज निवास गईं और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। उपराज्यपाल ने उनका दावा स्वीकार कर लिया है। उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
सीएम पद के लिए चुने जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं धन्यवाद करना चाहूंगी, भारतीय जनता पार्टी की पूरी शीर्ष नेतृत्व का, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, दिल्ली की जनता का और मेरे साथी विधायकों का, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया। एक बड़ी जिम्मेदारी। दिल्ली का एक नया अध्याय जो शुरू होने वाला है। स्वर्णिम अध्याय। दिल्ली बेहतरी की ओर। विकास के साथ। इसकी जिम्मेवारी निभाने का मौका मुझे मिल रहा है। दिल की गहराई से धन्यवाद।"
प्राथमिकताएं पूछे जाने पर रेखा ने कहा, "दिल्ली के साथ जो कमिटमेंट हमने की हैं, जो विजन प्रधानमंत्री का दिल्ली के लिए है। उसे पूरा करना ही मेरी प्राथमिकता है।"
यह भी पढ़ें- Delhi CM Announced: भाजपा ने रेखा गुप्ता को क्यों दिया यह पद, जानें 6 बड़ी वजह
रेखा गुप्ता बोलीं- यह पूरे देश की महिलाओं की सम्मान की घड़ी
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एलजी हाउस से निकलते समय विजय चिन्ह दिखाया। उन्होंने कहा, “शायद ये पूरे देश की महिलाओं की सम्मान की घड़ी है। देश की आधी आबादी नरेंद्र मोदी का दिल की गहराई से धन्यवाद करती है। मैं नरेंद्र मोदी का, पार्टी नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने ये जिम्मेवारी देकर मुझपर भरोसा जताया। मैं आज ये प्रण करती हूं कि मेरा एक-एक क्षण इस जिम्मेवारी को पूरा करने में लगेगा। हमने सरकार बनाने के लिए अपना प्रस्ताव एलजी महोदय को दिया है।”
यह भी पढ़ें- Delhi CM Rekha Gupta: अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई, लगाई ये उम्मीद