सार
Delhi की नई CM Rekha Gupta के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहे हैं। BJP समर्थक इसे Kejriwal के खिलाफ उनकी बेबाकी बता रहे हैं, तो AAP समर्थक भाषा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। जानें पूरा मामला।
CM Rekha Gupta old tweets controversy: दिल्ली में नई सरकार बन चुकी है, रेखा गुप्ता बतौर सीएम और प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम पद का शपथ लेकर कार्यभार भी संभाल चुके हैं। हालांकि, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के नाम का ऐलान होने के साथ ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स खूब वायरल हो रहे हैं। कथित आपत्तिजनक ट्वीट्स व पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना बनाया जा रहा है तो बीजेपी समर्थक इन पोस्ट पर बचाव करने में जुटे हुए हैं।
दरअसल, दिल्ली में तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल के बयानों पर बीजेपी नेता रेखा गुप्ता ने तमाम कमेंट किए हैं और बयान दिए हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रेखा गुप्ता के कई कथित पोस्ट बेहद आपत्तिजनक भी हैं। भाषाई गरिमा को लेकर अब विरोधी उसे मुद्दा बना रहे हैं। हालांकि, बीजेपी के लोग इसे साहस भरा बयान बता रहे हैं।
AAP समर्थकों ने ‘अभद्र भाषा’ पर उठाए सवाल
AAP समर्थकों ने रेखा गुप्ता के कुछ पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें उन्होंने केजरीवाल को लेकर कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था।
Trinamool Congress सांसद सागरिका घोष (Sagarika Ghose) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। सागरिका ने कहा कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स में अभद्र भाषा और उग्रवाद दिखता है। ये शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज जैसी गरिमा वाली नेताओं से कितना अलग है। लेकिन यही आज की BJP है, जहां गाली-गलौज और नफरत सामान्य हो गई है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आवेश तिवारी ने लिखा: दिल्ली की मुख्यमंत्री ऐसी, शेम शेम शेम दिल्ली...
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बिधूड़ी नहीं जीता नहीं तो बीजेपी को मुख्यमंत्री का फैसला लेने में पूरा महीना बीत जाता। उसे समझ ही नहीं आता कि कौन बड़ा गालीबाज है...
BJP समर्थकों का पलटवार, ‘AAP सरकार की सच्चाई उजागर की’
BJP समर्थकों ने पलटवार करते हुए कहा कि रेखा गुप्ता ने केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।
X यूजर 'Nyaksha' ने सागरिका घोष को जवाब देते हुए लिखा: भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ सही भाषा इस्तेमाल की गई थी। और फिर भी ये 'हंबा हंबा, बंबा बंबा, खंबा खंबा' से कहीं बेहतर है।
‘हंबा हंबा’ कमेंट पहली बार फरवरी 2021 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था, जब उनके कुछ पूर्व सहयोगी BJP में शामिल हो गए थे।
BJP की सत्ता में वापसी, अब किन मुद्दों पर फोकस?
26 साल बाद BJP ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतकर BJP ने AAP के 10 साल लंबे शासन को खत्म कर दिया। AAP को केवल 22 सीटें मिलीं, जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले भारी गिरावट है।
नई सरकार के लिए प्रमुख चुनौतियों में शामिल हैं:
- AAP सरकार की वेलफेयर स्कीम्स को जारी रखना
- दिल्ली में प्रदूषण और बुनियादी ढांचे की समस्याओं का समाधान
- यमुना नदी की सफाई और जल संकट से निपटना
यह भी पढ़ें:
Karnataka: CM Siddaramaiah को MUDA Land Scam में Lokayukta की क्लीन चिट, BJP ने उठाए सवाल