गहरे दोस्त, एक कमरे में दो लाशें, और खून से सने चाकू…दिल्ली के तिलक नगर में क्या हुआ? दोस्ती के रिश्ते को चाकू से छलनी कर देने वाली खौफनाक वारदात! संदीप और आरिफ की रहस्यमयी मौत ने पूरे शहर को हिला दिया। जानिए इस डबल मर्डर मिस्ट्री की अंदरूनी कहानी।
Double Murder in Delhi: दिल्ली के तिलक नगर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गहरे दोस्त माने जाने वाले दो व्यक्तियों — संदीप और आरिफ — ने आपसी झगड़े में एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। नतीजा यह हुआ कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार को दोपहर बाद यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई।
दोस्ती से दुश्मनी तक– चौंकाने वाला मोड़
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, संदीप और आरिफ दोनों ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं। दोनों की आपस में बहुत गहरी दोस्ती थी और अक्सर एक साथ देखे जाते थे। लेकिन इस गहरी दोस्ती का अंत इतने भयानक और खून से सने तरीके से होगा, किसी ने नहीं सोचा था।
झगड़े की वजह अब तक साफ नहीं
दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से कई बार वार किए। खून से लथपथ हालात में दोनों को मृत पाया गया। अभी तक इस झगड़े की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को शक है कि बात अचानक इतनी बढ़ गई कि मामला जानलेवा संघर्ष में बदल गया।
प्रॉपर्टी डीलर और पूर्व जिम ट्रेनर था संदीप
मृतक संदीप प्रॉपर्टी से जुड़े काम करता था और पहले एक जिम ट्रेनर भी रह चुका था। उसकी छवि इलाके में ठीक-ठाक थी। आरिफ के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन दोनों ख्याला बी ब्लॉक के निवासी थे।
पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच जारी
दोनों शवों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की है और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए हैं। जांच तिलक नगर थाना पुलिस कर रही है और जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा किया जा रहा है।
