सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू। 17 जनवरी तक उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे पर्चा। 8 फरवरी को आएंगे नतीजे।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसबा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने वाला है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया भी चालू हो जाएगी। जोकि 10 से 17 जनवरी तक चलने वाली है। दिल्ली में एक ही चरण के अंतर्गत चुनाव 5 फरवरी के दिन होने वाले हैं। विधानसभा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होने वाला है। आचार संहिता का पालन पूरी सख्ती के साथ हो इसको लेकर भी कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। नामांकन होने के बाद उम्मीदवारों की आखिर सूची 20 जनवरी के दिन जारी की जाएगी। उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नामांकन से जुड़ी हर जानकारी उम्मीदवारों को वहां से उपलब्ध हो जाएगी।

दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन के वक्त जुलूस के अलावा कई कार्यक्रमों की चुनाव टीमें निगरानी रखने वाली है। किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रचार करने के लिए कुल 14 दिनों का वक्त मिलने वाला है। आचार संहिता को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जा चुकी है।

 दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास तारीखें

- 10 जनवरी को शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया।

-17 जनवरी तक उम्मीदवार चुनाव के लिए नामांकन कर पाएंगे।

- 18 जनवरी को चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छंटनी होगी।

-20 जनवरी को नामांकन वापस लेने और उम्मीदवार की अंतिम लिस्ट जारी होगी।

आप, कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार

आप पार्टी ने जहां अपने 70 उम्मीदवारों के नाम पहले से ही जारी कर दिए हैं। वहीं, कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नामों वाली पहली लिस्ट 12 दिसंबर को ही जारी कर दी थी, जबकि 26 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची 24 दिसंबर को जारी की गई थी। इसेक अलावा अलंका लांबा के साथ उन्होंने तीसरी लिस्ट जारी की थी। वहीं, बीजेपी ने अपनी अभी पहली ही लिस्ट जारी की है। आज दूसरी लिस्ट जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढें-

यह चीज 30 से हुई 80 रुपए किलो, तो दिल्ली के इस CM की चली गई थी कुर्सी, जानें कौन

'जाट समाज को धोखा दे रही है BJP सरकार', केजरीवाल ने एक-एक करके खोली पोल