सार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि देश में 21 फेक यूनिवर्सिटीज हैं, जोकि बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर रही है। उनमें से 8 दिल्ली में हैं।

आजकल शिक्षा के क्षेत्र में धोखाधड़ी के कई सारे मामले सुनने और देखने के लिए मिल रहे हैं। कई यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं जोकि स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है। इसी संदर्भ में कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज के नाम सामने आए हैं जोकि फर्जी हैं। दरअसल सोमवार के दिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि देश में 21 फेक यूनिवर्सिटीज हैं, जोकि बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर रही है। उन 21 फेक यूनिवर्सिटी में से 8 दिल्ली में चलाई जा रही है। उन यूनिवर्सिटीज की लिस्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख जा सकता है। उसके लिए आपको ugc.gov.in/universitydetails/Fakeuniversity पर जाना होगा।

दिल्ली में फेक यूनिवर्सिटीज के नाम

- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस स्टेट गर्वमेंट यूनिवर्सिटी, अलीपुर।

- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली।

- संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली।

- वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली।

- एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस।

- भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली।

- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फार सेल्फ इम्प्लीमेंट, संजय एन्क्लेव, सामने। जीटीके डिपो, दिल्ली।

- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी।

इन यूनिवर्सिटीज के खिलाफ सरकार ने लिया ये फैसला

अपनी बात रखते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये संस्थान खुदकर विश्वविद्यालय बताकर छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने में लगे हुए हैं। उन्हें रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को इन्हें बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है। मंत्री ने कहा कि लोगों, छात्रों और अन्य हितधारकों को सावधान करते हुए इन यूनिवर्सिटीज के बारे में सोशल मीडिया या फिर यूजीसी नेट की वेबसाइट पर डाला गया है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कुछ संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही एक्शन भी लिया गया है।