Breaking Update: दिल्ली में 50 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले। पुलिस हाई अलर्ट पर, बम निरोधक दस्ता तैनात। माता-पिता सहमे, साइबर सेल जांच में जुटी। क्या यह असली खतरा है या किसी बड़ी साजिश का ट्रेलर?

Bomb Threat Email Delhi Schools: Delhi Schools Bomb Threat 2025 ने पूरे शहर को दहला दिया है। 50 से अधिक स्कूलों को ईमेल के ज़रिए उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने High Alert जारी कर दिया। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और साइबर क्राइम सेल इस रहस्यमयी मामले की जांच में जुटी है। सवाल यह है कि क्या यह Fake Bomb Threat है या किसी बड़े आतंकी साजिश की शुरुआती झलक?

धमकी ईमेल कहां से आया और किसने भेजा?

सबसे बड़ा रहस्य यही है कि धमकी भरे ईमेल का स्रोत क्या है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह मेल विदेशी सर्वर से भेजा गया हो सकता है। क्या यह किसी Cyber Criminal Gang का काम है या किसी आतंकी संगठन की साजिश?

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा इतनी सख़्त क्यों की?

जैसे ही मेल की जानकारी सामने आई, दिल्ली पुलिस ने तुरंत Bomb Disposal Squad और डॉग स्क्वॉड को कई स्कूलों में भेजा। स्कूल कैंपस और आसपास के इलाकों की पूरी तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा घेरा इतना कड़ा कर दिया गया है कि स्कूल युद्धस्तर पर संरक्षित क्षेत्र जैसे नज़र आने लगे हैं।

माता-पिता और बच्चों में दहशत क्यों फैली?

Parents Panic in Delhi Schools-जैसे ही यह खबर सामने आई, अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर गए। कई ने तुरंत स्कूल पहुंचकर बच्चों को घर ले जाने की मांग की। बच्चे भी सहमे हुए हैं और स्कूल प्रशासन लगातार उन्हें सुरक्षित रखने का भरोसा दिला रहा है।

साइबर क्राइम सेल की जांच कहाँ तक पहुंची?

Delhi Cyber Cell ने मेल का ट्रेस निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सर्वर डिटेल और IP एड्रेस खंगाले जा रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर धमकी एक संगठित Cyber Terror Plan की ओर इशारा करता है।

फेक अलर्ट या असली खतरा-सच क्या है?

अब तक यह साफ़ नहीं हो सका है कि धमकी वास्तविक है या सिर्फ़ अफरातफरी फैलाने की कोशिश। लेकिन 50 से अधिक स्कूलों को एक साथ निशाना बनाना मामूली बात नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह Delhi Bomb Threat Case किसी बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है।