सार

दिल्ली में एक अपराधिक घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्र ने गुस्सा में आकर दूसरे छात्र को मौत की घाट उतार दिया।

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार अपराध के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं। आजकल छोटी सी बात को लेकर कुछ लोग इतने गुस्से में आ जाते हैं कि एक-दूसरे का मर्डर कर बैठते हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आया है। दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक स्कूल में किसी बात को लेकर हुए विवाद ने भयानक रूप ले लिया। एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ये मामला राजकीय सर्वोदय बालल विद्यालय नंबर 2 का बताया जा रहा है। स्कूल के बाहर 14 साल के ईशु गुप्ता नाम के छात्र की हत्या कर दी गई। ये सब तक हुआ जब वो एक्सट्रा क्लास लेकर स्कूल से बाहर निकल रहा था। उस वक्त ईशु और एक छात्र का किसी चीज को लेकर विवाद बढ़ गया और उसने गुस्से में आकर ईशु की हत्या कर दी।

सामने आई जांच के मुताबिक आरोपी छात्र कृष्णा और ईशु के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसने हिंसक का रूप ले लिया। बाद में कृष्णा अपने 3-4 साथियों के साथ स्कूल के गेट के बाहर आया और ईशु पर हमला बोल दिया। एक छात्र ने ईशुन के दाहिने जांघ में छुरा घोंप दिया। इस मामले में अब शकरपुर थाने की टीमों, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और विशेष स्टाफ को हमलावरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में फिलहाल 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनको लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

पलंग में मरकर रखी पत्नी की लाश

वहीं, दिल्ली के द्वारका इलाके से हाल ही में एक भयानक घटना सामने आई थी, जिसमे एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे पलंग में डाल दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पलंग में से बदबू आने लगी। दोनों की लव मैरिज हुई थी। उनका एक बेटा भी है जोकि अपने मामा के साथ रहता है।

ये भी पढें-

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में छाई अलका लांबा, CM आतिशी के अरमानों पर फिरेगा पानी?

नए साल पर अरविंद केजरीवाल ने की मोहन भागवत से BJP की शिकायत, मांगते दिखें समर्थन