Delhi Fire News: दक्षिणी दिल्ली के टिगरी एक्सटेंशन में एक फुटवियर दुकान में लगी भीषण आग से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू होकर पूरी चार मंजिला इमारत में फैल गई।
South Delhi Footwear Shop Fire: साउथ दिल्ली के सॉन्गम विहार में एक फुटवियर की दुकान में शनिवार को भीषण आग लग गई। फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
कैसे लगी आग?
पुलिस ने बताया कि शाम 6:24 बजे आग की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली। कॉल के तुरंत बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चार मंजिला इमारत पूरी तरह से आग में घिरी हुई थी। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फुटवियर शॉप से हुई और धीरे-धीरे ऊपर की मंज़िलों तक फैल गई।
मृतकों की पहचान
चार मृतकों में से दो के शव इतने गंभीर रूप से जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, अन्य दो की पहचान अनिता (38) और सतेंदर (38) के रूप में हुई है। घटनास्थल से दो महिलाओं को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया, और उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं।
आग लगने का कारण
घटना के बाद क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। जांच के दौरान आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि घटना की सटीक वजह सामने आए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
आग लगने पर क्या करें?
- हमेशा इलेक्ट्रिकल उपकरणों और स्टोर की सुरक्षा जांचें।
- आग लगने की स्थिति में तुरंत 112 या स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचना दें।
- घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं और खुद को सुरक्षित स्थान पर रखें।


