सार
नई दिल्ली: सैलरी बढ़ाने की मांग ठुकराए जाने से नाराज एक कर्मचारी ने अपने काम की जगह से 6 लाख रुपये और इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह चोरी एक बाइक शोरूम में हुई थी। गिरफ्तार युवक की पहचान 20 वर्षीय हसन खान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से 5 लाख रुपये और दो महंगे कैमरे बरामद किए गए हैं। बाकी चोरी का सामान बरामद करने की कोशिश जारी है, दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया।
यह घटना 31 दिसंबर की है। दिल्ली के नारायणा स्थित शोरूम से 6 लाख रुपये और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी होने की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया।
हसन एक साल से ज्यादा समय से शोरूम में तकनीकी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि चोरी के वक्त अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने शोरूम की बिजली काट दी थी।
एक साल से ज्यादा समय से शोरूम में तकनीकी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे खान ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बिजली काट दी। वह हेलमेट पहनकर शोरूम में चोरी करने आया था। पूछताछ में हसन ने माना कि सैलरी नहीं बढ़ाए जाने की वजह से उसने यह कदम उठाया, दिल्ली पुलिस ने बताया।