सार
हरियाणा। हरियाणा विधानसभा को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने हर वो कोशिश की थी ताकि उनकी पार्टी जीत जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसी चीज को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह अपनी बात खुलकर रखते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की हार का जिम्मेदार ईवीएम से ज्यादा संगठन की कमजोरी को बताया है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि सब लोग सच जातने हैं। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के आधार पर जिम्मेदार लोग अपने लोगों को बचाने में इस वक्त लगे हुए हैं। हार के बाद भी संगठन के नेताओं के बीच तालमेल नहीं है। पहले उन तमाम लोगों की जांच की जानी चाहिए।
अपनी बात रखते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि पार्टी के नेताओं में आपस में तालमेल नहीं था। यहां तक की पार्टी के वरिष्ठ नेता आपस में बात भी नहीं करते थे। इसी के चलते लोगों के बीच एक गलत मैसेझ फैसल गया। इसका फायदा बीजेपी पार्टी ने बहुत अच्छी तरह से उठाया। इसको लोगों के बीच नकारात्मक तौर पर उतारा।
पार्टी को हो रहा है भारी नुकसान
अपने आप को हार से बचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की तरफ से अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष कल कुछ और बोलते हैं और अगले दिन कुछ औऱ। उनकी बातों को खंड़न करने का काम प्रदेश प्रभारी बखूबी कर रहे थे। उन्होंने इसके अलावा कहा कि मैं पहले भी इस बात का समर्थक रहा हूं कि अगर हम अपनी सोचेंगे तो पार्टी का नुकसान होगा निश्चित है। पार्टी का इतना बड़ा नुकसान हो गया है। इसके बाद भी पार्टी के लोग आपस में तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं। इसका खामियाजा कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए नेता ने कहा कि किसानों को इस तरह से रोकना गलत है। एनएच केंद्र सरकार की संपत्ति है।
ये भी पढ़ें-