सार
Lady Don Zoya Khan Arrested: कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। सालों से पुलिस को चकमा दे रही 'लेडी डॉन' आखिरकार कानून के शिकंजे में है।
Lady Don Zoya Khan Arrested: सालों तक कानून की पकड़ से दूर रहने वाली दिल्ली की 'लेडी डॉन' ज़ोया खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया को 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
33 साल की जोया लंबे समय से पुलिस की रडार पर
33 साल की जोया लंबे समय से पुलिस की रडार पर थी लेकिन वह हर बार गिरफ्तारी से बच निकलती थी। उसने अपने पति के गैंग को चलाते हुए खुद को सीधे अपराधों से दूर रखा था, इसलिए पुलिस के पास उसके खिलाफ कोई पक्के सबूत नहीं थे। लेकिन इस बार वह कानून से बच नहीं सकी।
हाशिम पर अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज
जोया का पति हाशिम बाबा दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है। हाशिम पर हत्या,फिरौती और हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं। बता दें कि जोया हाशिम की तीसरी बीवी है। 2017 में हाशिम बाबा से शादी करने से पहले वह किसी और की पत्नी थी लेकिन तलाक के बाद उसकी हाशिम बाबा से नजदीकियां बढ़ गई।
हर बार पुलिस की नजरों से बचती रही दिल्ली की लेडी डॉन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोया अपने पति के गैंग में वही भूमिका निभा रही थी जो कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर ने उसके गैरकानूनी कारोबार को संभालते हुए निभाई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, ज़ोया फिरौती वसूली और ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क को चलाने में शामिल थी। लेकिन आम अपराधियों की तरह काम करने के बजाय, उसने हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल अपनाई। वह महंगे ब्रांड्स पहनती लग्जरी पार्टियों में शामिल होती और अपनी आलीशान जिंदगी को सोशल मीडिया पर दिखाती थी। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: "घरवालों का ख्याल रखना": बोल युवक ने लगा दी ट्रेन के आगे छलांग, और फिर...
तिहाड़ जेल में हाशिम बाबा से मिलने जाती थी हाशिम
ज़ोया अक्सर तिहाड़ जेल में अपने पति हाशिम बाबा से मिलने जाती थी। एनडीटीवी में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबा ने उसे गुप्त भाषा में बात करने की ट्रेनिंग दी थी और सिखाया था कि गैंग के पैसों और कामकाज को कैसे संभालना है।
गिरफ्तारी के समय जोया के पास से हेरोइन बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच सालों तक ज़ोया को पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन वह हर बार बच निकलती थी। इस बार, स्पेशल सेल को कामयाबी मिली। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई जो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से लाई गई थी और आगे सप्लाई की जानी थी।