सार

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं को ₹2500/माह, गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी, होली-दीवाली पर मुफ़्त सिलेंडर और बुजुर्गों के लिए बढ़ी हुई पेंशन जैसे वादे शामिल हैं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी के घोषणा पत्र में तमाम बड़े वादे किए गए हैं। दिल्ली वालों को रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया गया है। इसके अलावा हर दीवाली और होली पर एक-एक रसोई गैस सिलेंडर फ्री देने का भी वादा किया गया है। बीजेपी ने राज्य की महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने का भी ऐलान किया है। 

दिल्ली में चुनावी घोषणा पत्र को जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में चल रही योजनाओं को बंद नहीं करेगी। अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो इन योजनाओं में से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। नड्डा ने ऐलान किया कि महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीना दिया जाएगा। रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया जाएगा। होली-दीपावली पर एक-एक सिलेंडर फ्री में दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये सरकार बनने पर दिया जाएगा।

सीनियर सिटीजन के लिए भी बीजेपी ने किया वादा

बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सीनियर सिटीजन को दो से ढाई हजार रुपये पेंशन दिया जाएगा। 70 साल से अधिक उम्र की महिलाओं, विधवाओं, दिव्यांगों व बुजुर्गों को 3 हजार रुपये दिया जाएगा। लोगों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा दिल्ली सरकार देगी। इस तरह कुल कवर 10 लाख रुपये हो जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले-क्यों दे कोई बीजेपी को वोट

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होते ही अरविंद केजरीवाल ने पार्टी पर निशाना साधते हुए कई सारे बाते एक्स पर लिखी। अपने पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि “केजरीवाल पत्र” है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। बीजेपी का कहना है - “केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।” केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज़्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यो दे?

यह भी पढ़ें:

AAP-BJP-कांग्रेस ने लगाई वादों की बौछार: जानिए दिल्ली में कौन निकला आगे?