सार

5 फरवरी के दिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। उसके लिए कांग्रेस, बीजेपी औऱ आम आदमी पार्टी जमकर मुकाबला करती दिखाई दे रही है। जानिए तीन पार्टियों ने जनता से किए हैं कौन-कौन से वादे। 

नई दिल्ली। 5 फरवरी के दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इसके नतीजे 8 फरवरी के दिन आ जाएंगे। सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से लोगों को लुभाने में जुटी हुई है। इसी संदर्भ में बीजेपी ने आज शुक्रवार के दिन अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम देकर लोगों के बीच उतारा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि संकल्प पत्र विकसित दिल्ली का आधार रखने वाला है।

बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या है खास

- महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा। गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये। होली-दिवाली पर फ्री सिलैंडर। महिला सम्मान राशि 2500 रुपए हर महिला को दी जाएगी। गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी।

2- बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गरीबों का कल्याण करना उनकी प्राथमिकता। बीजेपी की सरकार आने के बाद भी जारी रहेगी जण कल्याणा की योजनाएं।

3- बीजेपी की सरकार आने पर दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा। साथ ही 5 लाख का भी कवर दिया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक की भी करेंगे जांच।

4- दिल्ली में अटल कैंटीन योजना की भी होगी शुरुआत। 5 रुपये में झुग्गियों को भोजना की योजना शुरू की जाएगी। बुजुर्गों की पेंशन भी बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली की इन जगहों पर मिलते हैं द बेस्ट मोमोज, चटकारे लेकर खाएंगे आप

आम आदमी पार्टी लोगों से कर चुकी हैं ये वादे

आप सरकार ने फ्री शिक्षा, 20 हजार लीट फ्री पानी, 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा अपना जारी रखा है। साथ ही पानी के गलत बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट का प्लान भी लोगों के बीच उतारा है। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज देनी की बात कही है। साथ ही पुजारी-ग्रंथी योजना के अंतर्गत पुजारियों और ग्रंथियों के लिए हर महीने 18 हजार रुपये देने की भी बात कही है। महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना निकाली है, जिसके अंतगर्त 2100 रुपये देने वादा किया है। यहां तक की ऑटो ड्राइवर्स से भी कई वादे किए हैं।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: बदलते मौसम से लोगों की हालत होगी खराब, हो जाइए अलर्ट

कांग्रेस ने भी चली वादों की चाल

कांग्रेस ने भी पांच गारंटी लोगों के बीच आने वाले चुनाव को लेकर निकाली है। कांग्रेस ने महंगाई मुक्ति योजना के अंतर्गत फ्री राशन किट और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने, 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है। प्यारी दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा पार्टी ने किया है। रक्षा योजना के तहत 25 लाख का इलाज फ्री करने, युवा उड़ान योजना के अंदर युवाओं को 8500 रुपये मासिक और एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का भी वादा किया है।