Fire in Dwarka Sector-13: द्वारका सेक्टर-13 की इमारत में लगी आग से तीन लोग घायल हो गए। आग इतना भयंकर था कि लोग काफी घबरा गए।
Fire in Dwarka Sector-13: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित एक रिहायशी इमारत की सातवीं मंजिल पर सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतना भयंकर था कि लोग काफी घबरा गए। कई लोगों ने जान बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहत-बचाव कार्य शुरू
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जांच जारी है और प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
