दिल्ली के प्रदूषण से एक बच्चे की सेहत इतनी बिगड़ी कि उसकी सर्जरी करनी पड़ी। माँ ने वायरल वीडियो में बताया कि प्रदूषण के कारण बच्चे को स्टेज 4 एडेनोइड्स हो गया था। उन्होंने इस स्वास्थ्य संकट के लिए खराब हवा को जिम्मेदार ठहराया।

दिल्ली में हवा की क्वालिटी दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में आधे स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे कई लोगों की हालत और भी खराब हो गई है। इससे जुड़े कई सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं। अब, एक माँ का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिल्ली के वायु प्रदूषण को अपने बच्चे के अस्पताल में भर्ती होने का कारण बता रही हैं।

साक्षी पाहवा नाम की महिला ने यह पोस्ट शेयर किया है। साक्षी का दावा है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की खराब क्वालिटी ने एक गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा कर दिया, जिसके चलते आखिरकार उनके बेटे की सर्जरी करनी पड़ी। साक्षी ने बताया कि दो साल पहले दिल्ली आने के बाद, उन्होंने देखा कि उनके बेटे की सेहत तेजी से बिगड़ रही है। बच्चे को आम तौर पर एलर्जी होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसे लगातार सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। एंटीबायोटिक्स, होम्योपैथी और स्टेरॉयड-आधारित स्प्रे सहित कई डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

साक्षी ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे अपने बेटे का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। माँ पास में खड़ी होकर उसे दिलासा देने और दर्द से उसका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वीडियो में उसका दर्द साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो देखने वालों को काफी परेशान करने वाला था। बाद में, डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे को स्टेज 4 एडेनोइड्स और टॉन्सिल्स में सूजन है। इसके बाद, उसकी नाक और गले की तुरंत सर्जरी करनी पड़ी।

View post on Instagram

'हम टैक्स देते हैं, फिर भी हमारे बच्चे हर दिन खतरे में हैं। यह दिल्ली-एनसीआर के परिवारों की सच्चाई है,' साक्षी कहती हैं। इस पोस्ट के बाद दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है।