शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा के आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। ज्योति का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने शिक्षकों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।

Jyoti Sharma Suicide: ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी की BDS सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा ने आत्महत्या कर लिया। वह मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ गई। इसमें दो शिक्षकों को जिम्मेदार बताया और उन्हें जेल में डालने की अपील की।

ज्योति शर्मा का शव हॉस्टल रूम में मिला है। इस मामले में पुलिस ने यूनिवर्सिटी के दो स्टाफ को गिरफ्तार किया है। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल DCP सुधीर कुमार ने कहा, "यूनिवर्सिटी प्रशासन के दो स्टाफ सदस्यों को छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।"

ज्योति के कमरे से मिले सुसाइड नोट में 2 प्रोफेसरों और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। उसने लिखा है कि उसे लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा था। इससे वह परेशान थी।

ज्योति शर्मा ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

ज्योति ने लिखा, "अगर मैं मर जाती हो तो दो शिक्षकों (सुसाइड नोट में नाम हैं) को जिम्मेदार माना जाए। मेरी मौत के लिए ये जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वे जेल जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मुझे अपमानित किया। मैं लंबे समय से इन लोगों के चलते तनाव में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्होंने जो किया वैसा ही भुगते। मुझे माफ करना। मैं इस तरह अब और नहीं जी सकती।"

विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई लाठी

छात्रा की मौत के बाद शनिवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि ज्योति फर्जी साइन के आरोपों के कारण तनाव में थी। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चलाई।