सार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के लोगों को 12,200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद एक जनसभा में दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP (आम आदमी पार्टी) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे' का नारा दिया।
दिल्ली के रोहिणी जापानी पार्क में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से एक खास आग्रह करने आया हूं। मैं दिल्लीवासियों से दिल्ली के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं। भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है।"
पीएम ने कहा, "बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है वो किसी आपदा से कम नहीं है। यह अहसास आज दिल्लीवालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है। आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है। मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है। भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है। भाजपा सेवा भाव से काम करने वाली पार्टी है।"
दिल्ली विधानसभा में खिलने वाला है कमल
नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। भाजपा कार्यकर्ताओं से कहूंगा, दिल्ली के मतदाताओं से मिलिए। भाजपा दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है। दिल्ली में भाजपा ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे हैं। उनसे कहूंगा यह दिल्ली का दिल जीतने का सबसे स्वर्णिम अवसर है। जुट जाइए, खूब मेहनत कीजिए और दिल्ली को आपदा से मुक्ति दिलाइए।"
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, ट्रेन में बच्चों से की बातें
उन्होंने कहा, "पिछले साल केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली की सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दिए। हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे। दिल्ली को ऐसे विकास की जरूरत है जो दुनिया के लिए शहरी विकास का मॉडल बने।"
यह भी पढ़ें- खुद टिकट खरीद नमो भारत ट्रेन में सवार हुए पीएम मोदी, देखें 10 खास तस्वीरें
पीएम ने कहा, "जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वो दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकती। आज भी दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम है वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। दिल्ली में जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हैं, संस्थान हैं उनका जिम्मा केंद्र सरकार के पास है। जब दिल्ली मेट्रो चप्पे-चप्पे तक पहुंची तो ये काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया। बीते एक दशक में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो नेटवर्क दोगुना से अधिक हो गया है।"