सार
Public Holiday: दिल्ली में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
Public Holiday: दिल्ली सरकार ने 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देश पर जारी आदेश के तहत, इस दिन दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल सब बंद रहेंगे।
14 अप्रैल को रहेगी छुट्टी
अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार, 14 अप्रैल को दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। इस दिन बैंक की शाखाओं में काम नहीं होगा लेकिन लोग एटीएम, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग से जरूरी काम पहले की तरह कर सकेंगे। इसके अलावा, दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर भी इस दिन बंद रहेंगे। हालांकि, प्राइवेट ऑफिस पर यह छुट्टी जरूरी नहीं है, इसलिए वे अपने सामान्य टाइम पर खुले रह सकते हैं।
क्यों मनाते हैं अंबेडकर जयंती?
अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को देशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मतिथि के रूप में मनाई जाती है। यह दिन सामाजिक न्याय, समानता और भारतीय संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को श्रद्धांजलि देने का अवसर होता है। इन छुट्टियों में अपने दोस्तों और परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खाटू श्याम जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, जयपुर-दौसा हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट