देशभर में ठंड बढ़ी, दिल्ली में तापमान 8 डिग्री और श्रीनगर में -3.9 डिग्री तक पहुंचा। कश्मीर में कई जगह शून्य से नीचे पारा दर्ज। दिल्ली का AQI 327 रहा, प्रदूषण में थोड़ी राहत के बाद GRAP-3 की पाबंदियां हटाई गईं हैं।

Weather Update: नवंबर के आखिर में ही देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में दिसंबर, जनवरी और फरवरी में लोगों को जमकर ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार को दिल्ली में पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। बता दें कि 2022 के बाद नवंबर के महीने में ये सबसे ठंडा दिन रहा।

27 नवंबर से पहले 17 नवंबर को था सबसे कम तापमान

दिल्ली में बुधवार 27 नवंबर से पहले सबसे ज्यादा ठंड 17 तारीख को पड़ी थी और तब तापमान 8.7 डिग्री पर पहुंच गया था। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में तेजी से ठंड बढ़ने के आसार हैं।

पुलवामा में पारा -5.5 डिग्री पर पहुंचा

कश्मीर घाटी इन दिनों में ठंड से ठिठुर रही है। साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित कोनिबल घाटी में पारा शून्य से 5.5 डिग्री नीचे पहुंच गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पहलगाम टूरिस्ट रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान -4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, एक और टूरिस् स्पॉट गुलमर्ग में पारा शून्य डिग्री पर पहुंच गया है।

श्रीनगर में तापमान -3.9 डिग्री

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी लोग सर्दी से परेशान हैं। बुधवार को यहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री पहुंच गया। अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर घाटी की ज्यादातर जगहों पर पारा शून्य से नीचे जा चुका है। पूरे कश्मीर में आसमान साफ रहने और तेज ठंड पड़ने की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 पहुंचा, हटीं पाबंदियां

दिल्ली में बुधवार 26 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 327 रिकॉर्ड किया गया। पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिली है, जिसके चलते दिल्ली में GRAP-3 के तहत लगाई गई पाबंदियां फिलहाल हटा ली गई हैं। GRAP-3 हटने से कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज और कामकाज को राहत मिलेगी, लेकिन एयर क्वालिटी अब भी चिंता वाली बात है। ऐसे में GRAP-1 और 2 के नियम लागू रखते हुए सभी एजेंसियों को कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए कहा गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने, वाहनों का PUC अपडेट रखने, सिग्नल पर इंजन बंद करने, खुले में कचरा न जलाने की अपील की है।