सार

करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू के भाई नैनपाल ने यहां सोहना में ओयो होटल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 48 वर्षीय नैनपाल 19 अप्रैल की शाम को बाथरूम में लटके पाए गए। चौंकाने वाली बात यह है मार्च में उनके बेटे ने भी सुसाइड की थी।

गुरुग्राम. करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू के भाई नैनपाल ने यहां सोहना में ओयो होटल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 48 वर्षीय नैनपाल 19 अप्रैल की शाम को बाथरूम में लटके पाए गए। चौंकाने वाली बात यह है मार्च में उनके बेटे ने भी सुसाइड की थी।

करणी सेना नता सूरजपाल अम्मू के भाई ने सुसाइड किया-Karni Sena leader Surajpal Ammu Family

सूरजपाल अम्मू के एक करीबी दोस्त ने कहा कि नैनपाल लंबे समय से बीमार थे और लगभग एक हफ्ते से मेडिसिटी में भर्ती थे। स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन उनके घर में खराब एसी के कारण उन्हें सोहना में उनके घर के पास ओयो रेजीडेंसी के एक कमरे में रहना पड़ा रहा था। वहां उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया। करीबी दोस्त ने कहा कि 20 अप्रैल को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। (तस्वीर-करणी सेना लीडर सूरजपाल सिंह, उनका बेटा अनिरुद्ध और भाई)

करणी सेना लीडर सूरजपाल के बेटे की सुसाइड-Karni Sena president Suraj Pal Singh Ammu’s son found

हैरानी की बात यह है कि मार्च 2021 में अम्मू का बड़ा बेटा अनिरुद्ध राघव गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट में मृत पाया गया था। घटना के समय से अनिरुद्ध राघव अपनी पत्नी शालू राघव के साथ पिछले तीन महीने से गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसायटी में किराए के मकान में रह रहा था। वह अपने घर में मृत पाए गए थे। उसकी पत्नी मृत्यु के समय घर पर थीं। वे भी बेहोशी की हालत में मिली थीं। पुलिस ने कहा कि उन्हें मृतक के एक दोस्त का फोन आया और जब टीम मौके पर पहुंची तो शव बिस्तर पर पड़ा मिला था।

इंग्लैंड में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राघव करणी सेना और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य बन गए थे। उनके फेसबुक पेज पर वे अमित शाह सहित बीजेपी नेताओं के साथ पोज देते हुए देखे गए थे। उस समय भी करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अम्मू ने कुछ भी कहने से इनकार किया था।

हालांकि अनिरुद्ध राघव की मौत के मामले में जब मृतक की मां प्रभा देवी ने कहा है कि उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी योजना बनाकर हत्या की गई थी, तब पुलिस ने नए एंगल से जांच की। इसके बाद अनिरुद्ध की पत्नी शालू और उसके भाई अभय व मां सुनीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जबकि पोस्टमार्टम में हैंगिंग की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें

करणी सेना के 'नायक' कालवी का निधन: दीपिका पादुकोण को दिया था खुला चैंलेज, कहते थे-'जो डर गया, वह मर गया'

मोदी सर, कैसे हो आप? जम्मू गर्ल सीरत नाज़ के Viral वीडियो ने किया जबर्दस्त असर, खुश होकर बच्ची बोली-I Love You