सार

हरियाणा के नूंह (Nuh Violence) में स्थित उस होटल को बुलडोजर से गिरा दिया गया है जिसपर चढ़कर उपद्रवियों ने धार्मिक जुलूस पर पथराव किया था। उपद्रवियों के मकानों, दुकानों और ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है।

नूंह। हरियाणा सरकार बीते सोमवार-मंगलवार को राज्य में हिंसा (Haryana Violence) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज के कहे अनुसार बुलडोजर वाली दवाई से भी इलाज हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को चौथे दिन भी बुलडोजर गरज रहे हैं और उपद्रवियों के मकानों, दुकानों और ठिकानों को मिट्टी में मिला रहे हैं।

इसी क्रम में रविवार को नूंह में उस सहारा होटल पर बुलडोजर चला दिया गया जिसपर चढ़कर उपद्रवियों ने धार्मिक यात्रा पर पथराव किया था। प्रशासन द्वारा नूंह में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को दर्जनों दुकानों को तोड़ा गया था।

नूंह में 50-60 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया

हिंसा प्रभावित नूंह से करीब 20 किलोमीटर दूर ताउरू प्रवासियों की झोपड़ियां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के आरोप में इस सप्ताह की शुरुआत में तोड़ दी गई थीं। जिन दुकानों और घरों को तोड़ा गया उनमें से कई हिंसा में शामिल लोगों के थे। अब तक विभिन्न इलाकों में 50-60 संरचनाओं को तोड़ा गया है। गिरफ्तारी के डर से हिंसा में शामिल लोग भागे हुए हैं। बीते तीन दिनों में नूंह में अलग-अलग जगहों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। अधिकारी उन अवैध कब्जों को निशाना बना रहे हैं जिन्हें पिछले कई सालों से हटाया नहीं जा सका।

विश्व हिंदू परिषद की धार्मिक यात्रा पर हुआ था हमला

हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के धार्मिक जुलूस पर उपद्रवियों ने हमला किया था। इसके बाद कई और इलाकों में हिंसा फैल गई थी। हिंसा में छह लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो पुलिस के जवान थे। हिंसा के दौरान सैकड़ों गाड़ियों को जला दिया गया था।

यह भी पढ़ें- हरियाणा हिंसा: नूंह के मंदिर में किसी महिला के साथ नहीं हुआ यौन उत्पीड़न, पुलिस ने कहा- फैलाई जा रही झूठी अफवाह

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हिंसा पूरी प्लानिंग के साथ की गई। इसके पीछे बड़ा गेम प्लान है। सरकार पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। हिंसा को लेकर रविवार तक 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 106 FIR दर्ज किए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह, गलत जानकारी और भड़काऊ बातें शेयर फैलाने के चलते 24 FIR दर्ज किए गए हैं और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के गृह मंत्री बोले पूरी प्लानिंग से की गई नूंह में हिंसा, बुलडोजर वाली दवा से करेंगे इलाज