हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 05 अक्टूबर को हुई वोटिंग। लगभग 2 करोड़ वोटर ने लिया भाग। BJP, INC, INLD, JJP और AAP प्रमुख पार्टियां हैं। MSP बड़ा मुद्दा रहा। एग्जिट पोल में कांग्रेस को 50-58 सीट और बीजेपी को 20-28 सीट मिलने का दावा किया गया था । हालांकि दिन के 2 बजे तक बड़ा उलटफेर हुआ है। रुझानों में बीजेपी को 50 सीटें मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस को 35 सीट मिलती दिख रही हैं। वहीं अभय चौटाला चुनाव हार गए हैं।