सार
हरियाणा में विपक्ष के ही नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के विधायकों की भी सुनवाई नहीं हो रही है। सीएम मनोहर लाल पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी ने कहा कि उनकी अफसरों पर पकड़ नहीं है।
यमुनानगर। हरियाणा में विपक्ष के ही नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के विधायकों की भी सुनवाई नहीं हो रही है। सीएम मनोहर लाल पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी ने कहा कि उनकी अफसरों पर पकड़ नहीं है। एक वाकया सुनाते हुए सैनी कहते हैं कि पिछले दिनों उनके क्षेत्र में गृह मंत्री आए थे। उनके आने से पहले कुछ सड़कों की मरम्मत हुई। कुछ दिन पहले सीएम भी उसी सड़क से गुजरें, पर तब उन सड़कों की मरम्मत नहीं हुई। चौटाला सरकार के समय सीएम का दौरा जिस इलाके में होता था। रातों—रात उस इलाके की सड़कें बन जाती थीं।
विधायकों को नहीं मिली 25 करोड़ की धनराशि
सैनी का कहना है कि उन्होंने रादौर विधानसभा क्षेत्र के 300 कामों के बारे में ग्राम दर्शन पोर्टल परबता चुके हैं, उस संबंध में लिखित तौर पर भी पत्र दे चुके हैं। जवाब में पता चला कि उनमें से 87 काम चल रहे हैं, जबकि देखा जाए तो जमीन पर एक भी काम दिखायी नहीं दे रहा है। एमएलए सैनी यह भी बताते हैं कि यमुनानगर के सीईओ की तरफ से बार—बार अफसरों को इस बारे में पत्र लिखा जाता है, पर अधिकारियों अपने जवाब में धन की कमी मुख्य वजह बताते हैं। हर एमएलए को 25 करोड़ मिलने थे। अभी तक वह धनराशि नहीं मिली है। उधर क्षेत्र के सड़कों की हालत खस्ता है।
सरपंचों को विकास कामों के लिए मिलने वाली राशि घटी
हरियाणा में सरपंचों को विकास कामों के लिए दी जाने वाली धनराशि में कटौती पर सैनी कहते हैं कि सरपंच काम करना चाहते हैं पर सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। आपको बता दें कि सरकार ने सरपंचों को मिलने वाली 20 लाख की राशि घटाकर अब दो लाख रुपये कर दी है।
कामों के टेंडर तक नहीं निकले
यमुनानगर में कई ब्लाक हैं। पर पंचायतीराज विभाग में एक ही कार्यकारी इंजीनियर है। उन्हें भी कार्यों की सूची दी गयी थी, पर अभी तक उनक कामों के टेंडर तक नहीं निकाले गए हैं। कई प्रकरणों में धनराशि भी वापस जा चुकी है।