सार

केरल के तिरूवनंतपुरम स्थित दूरदर्शन के लाइव स्टूडियो (Doordarshan Live Studio) में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान एक कृषि विशेषज्ञ की अचानक मौत हो गई।

 

Doordarshan Live Studio. केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के कृषि एक्सपर्ट डॉ. अनिल एस दास की लाइव प्रोग्राम के दौरान मौत हो गई। तिरूवनंतपुरम स्थित दूरदर्शन के लाइव स्टूडियो में वे अचानक गिरे और मौत हो गई। शुक्रवार को कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान इस घटना की वजह से कुछ देर के लिए स्टूडियो में हड़कंप मच गया। 59 वर्षीय अनिल एस दास अक्सर दूरदर्शन के कार्यक्रम में बतौर कृषि एक्सपर्ट हिस्सा लेते रहे थे। लाइव बातचीत के समय शाम करीब 6.30 यह घटना सामने आई है।

घटना के बाद हॉस्पिटल भेजे गए

बीते शुक्रवार को दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम में स्टूडियो में लाइव बातचीत चल रही थी। इसी दौरान डॉ. अनिल गिरे और आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उन्हें तत्काल मेडिकल असिस्टेंस दिया गया लेकिन वे बचाए नहीं जा सके। अथॉरिटी ने डॉ. अनिल एस दास की मौत को कंफर्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें

कालाराम मंदिर में पूजा के वक्त प्रभु श्री राम की भक्ति में डूबे पीएम मोदी, 'युद्ध कांड' सुनने के लिए लिया AI का सहारा