सार
अमित शाह की बेंगलुरू यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
Amit Shah in Bengaluru: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। 3 मार्च को एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह बेंगलुरू में होंगे। अमित शाह की बेंगलुरू यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जाम के झाम से जूझने वाले बेंगलुरू शहर के लोगों को पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट कर प्रतिबंधित रूट्स पर जाने से मनाही कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बेलारी रोड, हेब्बाला जंक्शन, मेखरी सर्किल, केआर सर्किल सहित अन्य मार्ग पर जाने से परहेज करने की सलाह दी है।
बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि किन रूट्स का करें परहेज
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक शहर के तमाम रूट्स प्रभावित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि देवनहल्ली हाईवे, बल्लारी रोड, हेब्बला जंक्शन, मेखरी सर्कल, कावेरी थिएटर जंक्शन, रमना महर्षि रोड, राजभवन रोड, इन्फैंट्री रोड, कब्बन रोड, नृपतुंगा रोड, क्वींस रोड, अंबेडकर वीडी रोड, केआर सर्कल, पुलिस कॉर्नर, हडसन सर्कल, एनआर जंक्शन , टाउन हॉल जंक्शन, गोपाल गौड़ा जंक्शन, पुलिस थिमैह, ट्रिनिटी जंक्शन, ओल्ड एयरपोर्ट रोड, एएससी सेंटर, इसरो जंक्शन और एसडी रोड की ट्रैफिक प्रभावित रहेगी। इन मार्गों पर जाने से लोग परहेज करें।
बसवराज बोम्मई के साथ विजय संकल्प रथ यात्रा का करेंगे उद्घाटन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शुक्रवार को अमित शाह के साथ 'विजय संकल्प रथ यात्रा' के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। यह रथ यात्रा सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने के बाद दावणगेरे में समाप्त होगी। रथ यात्रा में बीजेपी के कई दिग्गज शामिल होंगे। कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज चुनाव में उतर चुके हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव आने वाले महीनों में है। बीजेपी राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। कर्नाटक में बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई यात्राएं कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
यूक्रेन संघर्ष की वजह से G20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग का ज्वाइंट स्टेटमेंट नहीं होगा रिलीज…