- Home
- States
- Other State News
- क्रिकेटर शमी और हसीन जहां कंट्रोवर्सी में आया Big Twist, 4 साल में ऐसे बिखरते गए चीयर लीडर हसीन जहां के ख्वाब
क्रिकेटर शमी और हसीन जहां कंट्रोवर्सी में आया Big Twist, 4 साल में ऐसे बिखरते गए चीयर लीडर हसीन जहां के ख्वाब
कलकत्ता हाईकोर्ट ने हाल ही में अलीपुर के सेशन जज द्वारा जारी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर रोक बरकरार रखी है। मामला 2018 का है, जब शमी की पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर के खिलाफ क्रूरता और मारपीट का मामला दर्ज कराया था।
| Published : Mar 30 2023, 07:41 AM IST / Updated: Mar 30 2023, 07:43 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कोलकाता. कलकत्ता हाईकोर्ट ने हाल ही में अलीपुर के सेशन जज द्वारा जारी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर रोक बरकरार रखी है। मामला 2018 का है, जब शमी की पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर के खिलाफ क्रूरता और मारपीट का मामला दर्ज कराया था। जहान ने आरोप लगाया था कि शमी ने 23 फरवरी, 2018 को उनके कथित विवाहेतर संबंधों(extra-marital affairs) का विरोध करने के बाद उनके साथ मारपीट की थी। 2018 में जब घरेलू हिंसा के खिलाफ अलीपुर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, तब शमी वेस्टइंडीज दौरे पर थे।
हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटोज शेयर करते हुए शमी पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। हसीन ने शमी और उन लड़कियों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर करके सबको चौंका दिया था।
शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी। हसीन जहां ने दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न के साथ ही मैच फिक्सिंग जैसे भी कई संगीन आरोप लगाए थे। यह अलग बात थी कि बीसीसीआई ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों में शमी को क्लीन चिट दे दी थी।
मार्च 2018 में इंडियन पेनल कोड की धारा 498A और धारा 354 के तहत जादवपुर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें शमी के खिलाफ चार्ज शीट दायर की गई थी। अलीपुर के चीफ ज्यूडियल मजिस्ट्रेट ने तब 29 अगस्त, 2019 को शमी और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
2 फरवरी, 1980 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में जन्मी हसीन जहां शादी से पहले मॉडलिंग करती थीं। वे एक कामयाब मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन फैमिली के प्रेशर के आगे उन्हें मॉडलिंग छोड़नी पड़ी थी।
जनवरी, 2023 को कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी-जहां विवाद में अपना फैसला सुनाया था। इसमें कहा गया था कि शमी को अब हर महीने जहां को 1.30 लाख रुपए गुजारा भत्ता देना होगा। इसमें से 80 हजार उसकी बेटी की परवरिश पर खर्च होंगे।
हसीन जहां और शमी की मुलाकात 2012 में आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। तब वे कोलकाता नाइट राइडर के लिए चीयर लीडर के तौर पर काम रही थीं। तभी दोनों की मुलाकात हुई और फिर प्यार।
6 जून, 2014 को शमी और हसीन ने निकाह किया था। इसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। कपल की एक बेटी है। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। हसीन जहां का यह दूसरा निकाह था। इससे पहले 2002 में उनका सैफूद्दीन नामक शख्स से निकाह हुआ था। उनसे दो बेटियां हैं। 8 साल बाद इनका तलाक हो गया था।