सार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से मुलाकात की है। दोनों ने एक साथ एक ही टेबिल पर खाना भी खाया। इस मुलाकात के बाद राहुल ने कहा-रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है।
दिल्ली. इन दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। कभी वह खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आते हैं तो कभी बाइक दौड़ाते दिखते हैं। अब राहुल गांधी की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह आजादपुर मंडी के सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ नजर आ रहे हैं। राहुल और रामेश्वर एक ही टेबल पर साथ खाना भी खाया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई।
टमाटर नहीं मिलने से दुखी हो गए थे रामेश्वर
दरअसल, सब्जी बेचने वाले रामेश्वर दिल्ली के रहने वाले हैं। वह कुछ दिन पहले आजादपुर मंडी थोक में टमाटर खरीदने आए थे, लेकिन टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा थी कि वो खरीद नहीं सके। वह वीडियो में रोने लगे और अपना दुख बयां करने लगे। उनका रोते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इस वीडियो के जरिए रामेश्वर ने कहा था कि वह राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा-रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं
राहुल गांधी ने रामेश्वर संग मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी फोस्ट की है। एक तस्वीर में वो राहुल के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं तो दूसरी फोटोज में एक साथ खड़े देखा जा सकता है। साथ ही कैप्शन में लिखा-रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है। विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं।
यह भी पढ़ें-रूसी बाला को भाया राजस्थानी छोरा, चट मंगनी पट कर ली शादी, जानें कैसे परवान चढ़ा इश्क