सार

दलाई लामा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें धर्मगुरु पास बच्चे को होठों पर किस कर लिया। इसके बाद उन्होंने बच्चे से कहा कि  क्या तुम इस जीभ को चूम सकते हो। लेकिन अब आलोचनाओं के बीच दलाई लामा ने अपने समर्थकों से माफी मांगी है।

 

 

नई दिल्ली. आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का बच्चे को किस करने का मामले ने जोर पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर हो रहीं आलोंचनाओं को देखते हुए दलाई लामा ने माफी मांग ली है। उन्होंने अपना अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा-उनके शब्दों से अगर किसी की भावनाएं आहत हुईं हो तो वह दुनियाभर में मौजूद अपने समर्थकों से माफी मांगता हूं।

दलाई लामा ने कहा- बच्चों के साथ शरारत या मजाक करने के लिए ऐसा करते हैं…

बौद्ध गुरु दलाई लामा के आए आधिकारिक बयान के मुताबिक, कहा गया है कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा जब भी किसी बच्चे से मिलते हैं तो अक्सर उन्हें चिढ़ाने या उनके साथ शरारत करने के लिए यह मजाक करते हैं। कई बार ऐसा पब्लिक प्लेस और वीडियो के सामने आ चुके हैं। लेकिन फिर भी उनको इस घटना पर खेद है। दलाई लामा की तरफ से कहा गया कि के लिए ऐसा करते हैं. उन्हें इस घटना पर खेद है। अगर उनके शब्दों से बच्चे या उसके परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो दुनियाभर में अपने सभी समर्थकों से माफी मांगते हैं।

क्या है ये पूरा मामला जिसको लेकर दलाई लामा ने मांगी माफी 

दरअसल, सोशल मीडिया पर दलाई लामा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा के पास एक नाबालिग बच्चा आता है। वह बच्चे के होठों को चूमते और फिर अपनी जीभ निकालकर उसे चूसने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि यह बच्चा  धर्मगुरु से आशीर्वाद लेने स्टेज पर उनके पास आया था।

सोशल मीडिया यूजर्स इसे अशोभनीय और वल्गर बता रहे

 बता दें कि दलाई लामा का यह विवादित वीडियो कहां का है और कब घटना हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन इस वीडियो के देखने के बाद दलाई लामा की काफी आलोचना सोशल मीडिया पर की जा रही है। बच्चे के साथ इस तरह से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने को लेकर दलाई लामा पर निशाना साधने लगे थे।  सोशल मीडिया यूजर्स इसे अशोभनीय और वल्गर बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Dalai Lama Controversy: क्यों विवादों में दलाई लामा? जानें किस धर्म से इनका संबंध, कैसे चुनते हैं इन्हें?