सार

दिल्ली के कनाट प्लेस पर एक विज्ञापन स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चलने से हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्क्रीन को हैक कर लिया गया था।

दिल्ली. कनाट प्लेस पर विज्ञापन के लिए लगी एक स्क्रीन पर शनिवार को अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। ये देखकर लोग दंग रह गए। लोगों ने इस घटना का अपने मोबाइल में वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी। तत्काल इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि किसी ने ​विज्ञापन बोर्ड को हैक कर लिया था। जिसके बाद ये हरकत की थी।

सड़क पर दिखने लगी अश्लीलता

ये घटना शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। दिल्ली के कनाट प्लेस के एच ब्लॉक में एक डिजिटल बोर्ड पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी थी। जिसे रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा तो दंग रह गए। इस दौरान महिलाएं नजरें निची करके निकल गई। लेकिन पुरुषों ने वीडियो बनाकर इस मामले से पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि किसी ने विज्ञापन बोर्ड को हैक कर लिया था। जिसके बाद उस पर अश्लील फिल्म शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया।

मेट्रो स्टेशन पर भी चली थी अश्लील फिल्म

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है। जब विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील फिल्म चलने लगी। इससे पहले भी दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इसी तरह अचानक गंदी फिल्म चलने लगी थी। उस समय भी लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद तुरंत मामले की जांच की थी। उस समय सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला था कि तीन लड़कों ने मिलकर विज्ञापन बोर्ड को हैक किया था। उन्होंने वाईफाई का इस्तेमाल कर एलईडी स्क्रीन को मोबाइल से कनेक्ट कर लिया था। फिर उसी से अश्लील फिल्म चला​ दी थी। हैरानी की बात तो यह है कि उस दौरान पूरा स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा था।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन हुई फिर से शुरू, जानें कितनी मिलेगी राशि?