सार

प्रमोट होने वाले सभी डॉक्टर्स ने चार साल की सर्विस की शर्त को पूरा किया है। इन नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट्स की पदोन्नति दो साल से लंबित थी।

Delhi Doctors promotion: दिल्ली में डॉक्टर्स के लिए बड़ी खबर है। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स के प्रमोशन को हरी झंड़ी दे दी है। लेफ्टिनेंट गवर्नर के इस आदेश के बाद अब राज्य के डॉक्टर्स का ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में प्रमोशन हो जाएगा। इस आदेश के बाद 139 डॉक्टर्स का रूका हुआ प्रमोशन हो सकेगा।

चार साल की सेवा के बाद डॉक्टर्स को प्रमोशन

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत 139 डॉक्टर्स को ग्रेड-II से ग्रेड-I में प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। प्रमोट होने वाले सभी डॉक्टर्स ने चार साल की सर्विस की शर्त को पूरा किया है। इन नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट्स की पदोन्नति दो साल से लंबित थी।

यूपीएससी से नियुक्ति पाए थे ये सभी डॉक्टर्स

मेडिकल हेल्थ सर्विस में आए इन डॉक्टर्स की नियुक्ति यूपीएससी के माध्यम से की गई थी। प्रमोट हो रहे इन डॉक्टर्स को साल 2014-15 में अप्वाइंट किया गया था। नियुक्ति पाए ये डॉक्टर्स दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले हास्पिटल्स पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लोकनायक अस्पताल, डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में कार्यरत हैं।

विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को प्रमोट किया जा रहा

उपराज्यपाल ने जिन 139 डॉक्टर्स को प्रमोट करने की मंजूरी दी गई है वह विभिन्न विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। अधिकारियों ने बताया कि वे प्रसूति और स्त्री रोग, ईएनटी (कान नाक गला), बाल चिकित्सा, मेडिसीन, नेत्र विज्ञान, पल्मोनोलॉजी और एनेस्थीसिया सहित सहित अन्य स्पेशलिस्ट हैं। सक्सेना ने इन डॉक्टरों को ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में प्रमोशन देने की मंजूरी दे दी है।