सार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो 50 से ज़्यादा महिलाओं से शादी कर चुका था। मैट्रिमोनियल साइट्स पर फेक प्रोफाइल बनाकर वो महिलाओं को फंसाता, पैसे ऐंठता और फिर फरार हो जाता।

वड़ोदरा( गुजरात). दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 50 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं के साथ शादी कर चुका है। वह मैट्रिमोनियल वेबसाइटों पर नकली प्रोफाइल बनाकर और झूठे वादे करके पहले युवतियों को अपने जाल में फंसाता और फिर उनसे विवाह करता। इसके बाद उनसे संबंध बनाकर और पैसा ऐंठ कर उनको छोड़ देता था। इतना ही नहीं पीड़िताओं के अश्लील वीडियो बनाकर उनको धमकी देता था, ताकि वह उसकी असलीयित किसी के सामने नहीं बता सकें।

आरोपी पहले से था तीन बच्चों का बाप

दरअसल, इस शख्स नाम मुकीम अय्यूब खान है जिसकी उम्र 38 वर्ष है। आयूब मूल रूप से गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। जिसने सबसे पहली शादी 2014 में की थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि आयूब ने सबसे पहले गुजरात के वडोदरा की रहने वाली एक तलाक शुदा महिला को अपने जाल में फंसाया था। शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बना कर पहले उसने महिला से दोस्ती की फिर शादी कर ली।

इस ट्रिक में महिलाएं फंसकर दे बैठती थीं अपना दिल

बता दें कि आरोपी सभी लड़कियों और महिलाओं के सामने इमोशनल कार्ड खेलता था। वह सबको यही बताता था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है, वह अकेला है, सरकारी विभाग में अच्छी खासी नौकरी है, लेकिन उसका ध्यान रखने वाला घर में कोई नहीं है। कहता मेरे पास पैसा तो बहुत है, लेकिन कोई ऐसा नहीं जो उसके साथ सुकून के पल बिताकर खर्च कर सके। बस आरोपी की इन्हीं अपनी दर्दभरी काहनी और भावुक बातों में आकर महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थीं। बताया जाता है कि आरोपी के निशाने पर होती थीं तलाकशुदा और विधवा महिलाएं होती थीं, जो घर-परिवार से दूर रहती थीं और जिन्हें जीवन में कोई साथी की तलाश होती थी।

आरोपी 10वीं फेल, लेकिन हाई-प्रोफाइल महिलाएं उसके जाल में फंस जाती

हैरानी की बात यह है कि आरोपी महज 10वीं फेल है। लेकिन उसके जाल में हाई-प्रोफाइल महिलाएं तक आ जाती थीं। एक महिला जज भी उसके झांसे में आ चुकी है। अय्यूब इतना माहिर था कि उसने शादी वाली बेवसाइट्स पर होरी जैसी प्रोफाइल बनाकर रखी थी। आरोपी शादी करन के लिए महिलाओं के परिवारों से भी मिलता था। पहली मुलाकत के लिए वो बड़ी-बड़ी गाड़ियां और महंगे से महंगे होटलो में मिलता था। साथ ही शादी के लिए बड़े-बड़े रिसॉर्ट, मैरिज हॉल या होटल बुक करता था। कई बार तो वह शादी से पहले ही पैसे लेकर भाग जाता था। बता दें कि 2020 से अय्युब ने एक फर्जी प्रोफाइल बना कर देशभर की लड़कियों और औरतों को फंसाना शुरू कर किया था। महज 4 साल के अंदर वो दर्जनों महिलाओं को फंसा चुका था।

शातिर को पुलिस ऐसे कर सकी गिरफ्तार

गुजरात से लेकर दिल्ली पुलिस तक उसकी तलाश में लगी थी। उसे पकड़ना आसान नहीं था, क्योंकि वह आए दिन अपने मोबाइल फोन और लोकेशन बदलता रहता था। यानि पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंचती तो उससे पहले ही वो वहां से भाग जाता था। गुरुवार को दिल्ली की क्राइम ब्रांच को खबर मिली की आयूब वडोदरा से दिल्ली आ रहा है, इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह तैनाती की और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें-आखिर ऐसा क्या खतरनाक हुआ, जो 9वीं की लड़की चलती ट्रेन के सामने लगा दी छलांग