सार
पुलवामा में वन विभाग की चौकी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में वन विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। सेना के जवान आतंकियों के तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
जम्मू एंड कश्मीर। जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा में आतंकियों ने फिर नापाक हरकत की है। पुलवामा में आतंकियों ने वन विभाग चौकी पर हमला कर दो कर्मचारियों को घायल कर दिया। इनमें एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना की ओर से आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
लकड़ियों की तस्करी रोकने के लिए बनाई थी चौकी
पुलवामा के बडगाम क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों को लकड़ी की तस्करी को लेकर शिकायतें मिल रहीं थीं। इस पर विभाग की ओर से गांव में एक चौकी बना दी गई थी। मंगलवार देर रात वन विभाग की चौकी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में चरारे-ए-शरीफ के मोहनू के रहने वाले इमरान यूसुफ और चाडुरा के गोगजीपाथर निवासी जहांगीर अहमद घायल हो गए थे। जहांगीर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
ये भी पढ़ें. आंतकियों पर नकेल कसने के लिए NIA की बड़ी कार्रवाई, कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में कई जगह छापेमारी
इमरान की श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में मौत
आतंकी हमले में इमरान की जांघ में गोली लग गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इमरान को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार शाम को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। राजपोरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकियों ने बडगाम जिले के वन विभाग की चौकी पर आतंकी हमला हुआ है जिसमें दो कर्मचारी घायल हुए हैं। पुलवामा क्षेत्र राजपोरा थाना क्षेत्र में आता है। घटना की जानकारी पर पुलिस के कई अफसरों की टीम मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें. जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों को मारी गोली, खतरे से बाहर है स्थिति
एके-47 के दो खोखे मिले
आंतंकी हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तो उन्हें एके-47 राइफल के दो खोखे बरामद हुए। पुलिस ने राजपोरा पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।