- Home
- States
- Other State News
- साल के अंतिम दिन मौसम ने दिया गजब का तोहफा, कश्मीर में दिखा जन्नत सा नजारा
साल के अंतिम दिन मौसम ने दिया गजब का तोहफा, कश्मीर में दिखा जन्नत सा नजारा
New Year 2026 Celebration : न्यू ईयर सेलिब्रेशन से कुछ घंटों पहले यानि साल के अंतिम दिन मौसम ऐसा सुपर कहर बरपाया है कि जम्मू-कश्मीर में नए साल के जश्न को डबल कर दिया है। लास्ट मूवमेंट पर हुई बर्फबारी सैलानियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

साल के अंतिम सुकून भरा नजारा
भारत में कुछ घंटों बाद नए साल का आगाज हो जाएगा। पुराने साल 2025 को अलविदा कहने और न्य ईयर 2026 के वेलकम के लिए लोग हाथ फैलाकर स्वागत करने को तैयार है। कोई इस मौके पर गोवा गया हुआ है तो कोई मनाली पहुंचा है। लेकिन जो जम्मू-कश्मीर गए हुए हैं उनके लिए आज अंतिम सुकून भरा नजारा लेकर आया है।
खूबसूरती देखते ही बन रही
बता दें कि नए साल का सेलिब्रेशन करने के लिए जो लोग जम्मू कश्मीर गए हुए हैं उनके लिए तो सोने पर सोहागा हो गया। क्योंकि गुलमर्ग के चारों ओर फैली सफेद बर्फ, ठंडी हवाएं और पहाड़ों की खूबसूरती उन्हें अपनी तरफ खींच रही है।
गुलमर्ग की वादियों पर ढकी सफेद चादर
31 दिसंबर को हुई बर्फबारी से गुलमर्ग में वादियां इस तरह से सफेद नजर आ रही हैं, जैसे किसी ने आज के दिन उनके ऊपर सफेद चादर ढाक दिया हो। इससे टूरिस्टों की ट्रेकिंग, स्कीइंग और स्नो फोटोग्राफी के लिए मौसम और भी खास बन गया।
बर्फबारी से प्रशासन हुआ अलर्ट
फिलहाल हुई बर्फबारी के चलते पुलिस और प्रशासन ने वाहनों को रोक दिया है। जिससे कुछ मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई है। हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं। टूरिस्टों के नए साल का जश्न फीका नहीं पड़ने देंगे।
मौसम ने दिया नए साल का तोहफा
कुल मिलाकर कहें तो साल के अंतिम दिन कश्मीर में हुई यह बर्फबारी नए साल पर सैलानियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। मौसम ने उनका जश्न चार गुना और बढ़ा दिया है।