सार
गुजरात के गांधीनगर में भीषण बस हादसा हो गया। यहां बस स्टैंड पर सवारियां गाड़ी का इंतजार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार में आई एक लग्जरी बस ने इतनी भयानक टक्कर मारी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
गांधीनगर. गुजरात से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां गांधीनगर जिले में एक लग्जरी बस के टक्कर मारने से 5 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप है और मृतकों के परिजनों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। हलांकि पुलिस के स्पॉट पर पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया गया।
बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थे लोग...तभी मौत बनकर आ गई बस
दरअसल, यह एक्सीडेंट गांधीनगर में अंबिका बस स्टैंड के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने पीछे से खड़ी बस को टक्कर मार दी। इससे खड़ी बस की चपेट में आने से उसके आगे खड़े 5 यात्रियों की मौत हो गई। बता दें कि सभी मृतक अपने काम-काज के लिए बस के इंतजार में खड़े थे। इसी बीच एक आसमानी रंग की रोडवेज बस भी इन यात्रियों के पास खड़ी थी। तभी एक एक बस आई और उस आसमानी रंग की रोडवेज बस को टक्कर मार दी। फिर क्या था यात्री इस बस की चपेट में आ गए। घटना के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और हंगामा किया।
हादसे में मरने वालों के नाम
1. शारदाबेन जागरिया (50)
2. बलवंत ठाकोर (45)
3. दिलीपसिंह विहोल (48)
4. पार्थ पटेल (22) समेत एक अन्य के नाम शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के खरगोन में बस एक्सीडेंट में 24 लोगों की मौत
बता दें कि इसी तरह बस ड्राइवर की गलती से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के खरगोन में दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है। जहां बस चालक ने 50 फीट पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस को नीचे गिरा दी। जिसमें अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं। एक्सीडेंट का मुख्य आरोपी बस चालक अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।