देश की राजधानी दिल्ली शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की ने आत्महत्या की धमकी देते हुए प्रयास किया। वह नीचे कूदने ही वाली थी कि उसे पुलिस ने समय रहते हुए बचा लिया।

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लड़की ने मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक से नीचे उतरकर आगे चली गई और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। वह नीचे कूदने ही वाली थी कि उसे पुलिस ने समय रहते हुए बचा लिया। पुलिस ने लड़की को पकड़कर उनके परिवार को सौंप दिया है। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मां से बहस के बाद मैट्रो ब्रिज पर कूदने जा पहुंची बेटी

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। जहां एक 20 वर्षीय लड़की अपनी मां के साथ शादीपुर मेट्रो स्टेशन गई थी। लेकिन मां-बेटी में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि लड़की ने आत्महत्या करने का सोच लिया और वो देखते ही देखते मेट्रो ट्रैक पर उतर गई और पुल पर जा पहुंची। इसके बाद वो ब्रिज से कूदने की धमकी देने लगी।

दिल्ली पुलिस ने लड़की का काटा चालान

बता दें कि लड़की से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि उसको मां अक्सर डांटती थी, उसका मां से झगड़ा होता था। अब दिल्ली पुलिस लड़की की महिला आयोग से काउंसिलंग करा रही है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने बताया कि मेट्रो के काम में बाधा डालने के आरोप में लड़की का चालान काटा है।

दिल्ली मेट्रों में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड करने या प्रयास का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 2022 में, दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन के आगे कूदने के बाद एक व्यक्ति की आत्महत्या से मौत हो गई थी। वहीं बीते दिनों दिल्ली में ब्लू लाइन पर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदने वाली एक लड़की की मौत हो गई।

Scroll to load tweet…