सार

अहमदाबाद में एक 6 साल के बच्चे की मौत लिफ्ट में फंसने के कारण हो गई। बच्चा जिस तरह से लिफ्ट में फंसा है। उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

अहमदाबाद. लिफ्ट की सुविधा जितनी अच्छी है, उतनी खतरनाक भी है। लोग एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सीढ़िया नहीं चढ़ना पड़े इसलिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यही लिफ्ट कभी कभी जान के लिए खतरा भी बन जाती है। ऐसा ही एक हादसा गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है। जिसमें एक 6 साल के बच्चे की जान चली गई।

 

मामला शाहीबाग डफनाला में स्थित वसंत विहार सोसायटी की बताई जा रही है। सोसायटी में स्थित सी ब्लॉक में एक 6 साल का बच्चा खेल रहा था। खेलते खेलते वह अचानक ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट में चला गया। बच्चे के लिफ्ट में घुसते ही लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया और बच्चा लिफ्ट और फ्लोर के बीच जा फंसा, जिससे उसका सिर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया था। इस कारण उसके गले में फांसी लग गई।  बड़ी मुश्किल से बच्चे के शव को बाहर निकाला जा सका।

 

घटना उस समय हुई जब बच्चा लिफ्ट में अंदर घुसा और अचानक से लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया, इस कारण बच्चा लिफ्ट और फ्लोर के बीच जा फंसा। ऐसे में लिफ्ट चल देने के कारण गला फंसने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आनन फानन में बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।