गुजरात के अहमदाबाद जिले के साणंद-खोरज जीआईडीसी छह-लेन रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। 805 करोड़ की लागत से बनने वाली 28.8 किमी सड़क से ट्रैफिक जाम कम होगा और औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
गांधीनगर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद-माळिया रोड पर स्थित शांतिपुरा चौराहे से खोरज जीआईडीसी तक के सेक्शन के छह-लेन चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे।
औद्योगिक विकास से बढ़ा ट्रैफिक दबाव
अहमदाबाद जिले के साणंद और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से हुए औद्योगिक विकास के कारण इस सड़क पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। गुजरात राज्य सड़क विकास निगम (जीएसआरडीसी) के अधीन यह सड़क अब अत्यधिक व्यस्त हो चुकी है। वर्तमान में औसतन 43,014 वाहनों की रोजाना आवाजाही से जाम की समस्या बढ़ गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए मौजूदा चार-लेन सड़क को छह-लेन में बदलने का निर्णय लिया गया है।
805 करोड़ की लागत से बनेगी 28.8 किलोमीटर सड़क
लगभग 805 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 28.8 किलोमीटर लंबाई की सड़क को छह-लेन बनाया जाएगा। इसके साथ ही 22.731 किलोमीटर सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड, 13 छोटे पुलों का चौड़ीकरण, एक छह-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर, और एक तीन-लेन राइट टर्न फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
नए अंडरपास और कल्वर्ट का निर्माण
इस योजना के तहत उलारिया, तेलाव (दो स्थानों पर), साणंद जीआईडीसी गेट और खोरज जीआईडीसी में पांच नए अंडरपास बनाए जाएंगे। साथ ही, लगभग 172 कल्वर्ट का निर्माण या नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे आसपास की जुड़ी सड़कों पर भी आवागमन आसान होगा।
औद्योगिक केंद्रों और नागरिकों को मिलेगी राहत
यह प्रोजेक्ट साणंद और वीरमगाम जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों के साथ-साथ सुरेन्द्रनगर, शंखेश्वर, राधनपुर और पाटण की ओर जाने वाले ट्रैफिक को राहत देगा। सड़क चौड़ीकरण से दुर्घटनाओं में कमी, ट्रैफिक जाम से मुक्ति, और ईंधन व समय की बचत होगी। परिवहन सुविधाओं में भी बड़ी वृद्धि होगी।
अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दी नूतन वर्ष की शुभकामनाएं
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने साणंद क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की और नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नागरिकों द्वारा किए गए पुष्पगुच्छ और अभिवादन को सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर विधायक श्री कनुभाई पटेल, जिला कलेक्टर श्री सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री विदेह खरे, तथा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
