सार
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं। तो पहले वहां की पूरी जानकारी ले लें, ताकि आपको वहां जाने पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हों। क्योंकि वर्तमान में भारी भीड़ को देखते हुए कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।
देहरादून. अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं। तो जरूर जाएं, लेकिन कुछ बातों की सावधानियां बरतें, ताकि आपको वहां जाने के बाद किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। क्योंकि फिलहाल उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने के कारण व्यवस्था संभालना भी मुश्किल हो रहा है।
चारधाम यात्रा में भारी भीड़
10 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा शुरू होते ही हजारों की संख्या में भक्त पहुंच गए हैं। इस जिससे सभी धामों पर भयंकर भीड़ के साथ ही भक्तों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अव्यवस्था से निपटने के लिए उत्तराखंड सीएम ने भी सख्त आदेश दिये हैं कि बगैर रजिस्ट्रेशन आनेवाले लोगों को रोक दिया जाए। ताकि जो लोग चारधाम यात्रा कर रहे हैं। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही मिल रहा प्रवेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा जारी किये गए निर्देश के अनुसार अभी चारधाम यात्रा में उन्हीं को प्रवेश मिल रहा है। जो रजिस्ट्रेशन करवाकर आएं हैं। बगैर रजिस्ट्रेशन आनेवाले लोगों को वहीं रोक दिया जा रहा है। कुछ टूर आपरेटर्स भी बगैर रजिस्ट्रेशन लोगों को चारधाम यात्रा पर ले आते हैं। उन्हें भी वहीं रोका जा रहा है।
रुद्रप्रयाग में रोके वाहन
रुद्रप्रयाग में बगैर रजिस्ट्रेशन प्रवेश करने वाले 250 से अधिक वाहनों को शुक्रवार को रोका गया, शनिवार को भी अवैधानिक रूप से प्रवेश करने वाले वाहनों को रोका जा रहा है। फर्जी पंजीयन कराकर जा रहे टूर आपरेटर्स को भी रोका जा रहा है। इसलिए अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं। तो पहले नीचे दी गई बातों पर जरूर ध्यान दें।
इन बातों का रखें ध्यान
- चारधाम यात्रा की बुकिंग नहीं हुई हो तो अभी कुछ दिन रूककर जाएं। क्योंकि ये यात्रा नवंबर तक चलेगी।
- बुकिंग हो चुकी है तो चेक कर लें कि जिस टूर आपरेटर्स के माध्यम से आप जा रहे हैं उसने सभी आवश्यक पंजीयन करवा लिये हैं या नहीं।
- आपके ठहरने और भोजन की व्यवस्था पहले से कर लें। क्योंकि अभी अधिकतर होटल फुल हो चुके हैं। इस कारण ऐन वक्त पर आपको परेशानी हो सकती है।
- आप खुद ही चारधाम यात्रा पर निकल रहे हैं। तो पहले सभी स्थानों की पूरी जानकारी लेकर रजिस्ट्रेशन से लेकर कमरों की बुकिंग आदि व्यवस्था कर लें।
- अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है रूम मिलने में भी दिक्कतें आ रही हैं तो थोड़े दिन रूककर ट्राय करें। ताकि आपको चारधाम यात्रा में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
- अपने स्वास्थ का ध्यान रखकर ही चारधाम यात्रा पर जाएं, अगर आपका स्वास्थ ठीक नहीं रहता तो अपनी देखरेख करने वाले के साथ ही जाएं। अन्यथा आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
- चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बिना रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड नहीं आने की अपील की है।
- बिना रजिस्ट्रेशन यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों के परमिट सीधे निरस्त किये जाएंगे।
- जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो करवाया है। लेकिन वे समय से पहले यात्रा करने जा रहे हैं। तो उन्हें भी वापस भेजा जा रहा है।
- चारधाम यात्रा करने आए लोगों को मंदिर परिसर के आसपास 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
- चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाने सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। कोई भी रील बनता नजर आया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से रील नहीं बनाने की अपील की जा रही है।
- यमुनोत्री और गंगोत्री में हर जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। यहां यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यमुनोत्री में गेट सिस्टम लागू कर दिया है।
- चारधाम यात्रा पर आनेवाले यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे रजिस्ट्रेशन और अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी होने पर ही यात्रा पर आएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।