सार

पश्चिम बंगाल में भीषण रेल हादसा हो गया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक यात्री गाड़ी पर मालगाड़ी चढ़ने से भीषण हादसा हो गया है।

पश्चिम बंगाल. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में ट्रेन के कई कोच ट्रेन के उपर चढ़ गए हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है।

सोमवार को हादसा उस समय हुआ जब कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन अगरतला से सियालदह की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से आ रही एक मालगाड़ी जलपाईगुड़ी में टक्कर मारते हुए उपर चढ़ गई। जिससे ट्रेन के कई डिब्बे खिलौने की तरह टूटकर यहां वहां बिखर गए।

यात्रियों में मची दहशत

हादसा के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत मच गई। वे हादसा होते ही ट्रेन से बाहर निकले और अपनी जान बचने पर ईश्वर का शुक्रिया करते नजर आए। वहीं जो यात्री घायल हो गया और जिनकी मौत हो गई। उन्हें राहत व बचाव दल द्वारा अस्पताल ले जाया गया।

सीएम ने घटना पर लिया एक्शन

पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने तुरंत एक्शन लेते हुए तत्काल मौके पर राहत व बचाव दल सहित अन्य प्रशासिनक टीमों को पहुंचने का निर्देश दिया। वे घटना की पल पल की अपडेट लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रही हैं।

 

 

5 की मौत कई घायल

इस हादसे में करीब लोगों की मौत हुई है। वहीं करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसी के साथ मौके पर भी मेडिकल की टीम पहुंच गई है। ताकि घायलों का प्रारंभिक इलाज वहीं से शुरू किया जा सके।