सार
हैदराबाद में एक महिला कॉन्स्टेबल की हत्या उसके भाई ने झूठी शान और संपत्ति विवाद के कारण की। लव मैरिज से नाराज भाई ने बहन की स्कूटी को टक्कर मारने के बाद चाकू से गला काट दिया। जानें इस चौंकाने वाले मामले की पूरी कहानी।
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में झूठी शान की खातिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को इब्राहिमपटनम इलाके में एक भाई ने अपनी कॉन्स्टेबल बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल कोंगारा नागमणि ने हाल ही में लव मैरिज की थी, जिससे नाराज भाई ने यह खौफनाक कदम उठाया। इस घटना के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई कर रही है।
कैसे हुई हत्या?
पुलिस के अनुसार 02 दिसंबर को सुबह 8:40 बजे नागमणि अपनी ड्यूटी के लिए स्कूटी पर जा रही थी। तभी उसके भाई ने कार से स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। जब कांस्टेबल नागमणि स्कूटी से सड़क पर गिर गई तो आरोपी ने मौके पर ही चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। उधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचकर महिला कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाती, उसकी मौत हो चुकी थी।
क्या लव मैरिज बनी हत्या की वजह या फिर संपत्ति का बंटवारा?
कोंगारा नागमणि 26 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल थी और 2020 बैच की पुलिस कांस्टेबल थी। पुलिस ने बताया कि हाल ही में नागमणि ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। इसके अलावा पारिवारिक संपत्ति को लेकर भी विवाद था। भाई ने उससे पैतृक जमीन पर अपना दावा छोड़ने को कहा था, लेकिन नागमणि ने इनकार कर दिया था। जिसकी वजह से उसका भाई बौखलाया हुआ था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने इस घटना को झूठी शान की हत्या करार दिया है और नागमणि के भाई परमेश को मुख्य आरोपी बताया है। पुलिस का कहना है कि हत्या में पारिवारिक विवाद और लव मैरिज की भूमिका सामने आई है। नागमणि की शादी कुछ ही हफ्ते पहले हुई थी और यह शादी उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में लव मैरिज और संपत्ति विवाद हत्या की मुख्य वजह मानी जा रही है।