सार

हैदराबाद में मच्छर भगाने वाली क्वाइल से लगी आग के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमे एक युवक की मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद से आसपास के लोग हैरान हैं।

Hyderabad cylinder blast: एक कहावत है अगर किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है। ठीक ऐसा ही एक मामला बीते शनिवार को हैदराबाद के तेलंगाना में देखने को मिला। 27 वर्षीय अभिषेक नाम के व्यक्ति की मौत Mosquito क्वाइल की वजह से हो गई। हुआ यूं कि लड़का रात में मच्छरों से बचने के लिए क्वाइल जलाकर अपनी मां के साथ एक कमरे में सो रहा था। उसी दौरान चिंगारी आस-पास रखे सामानों पर पड़ गई। नींद में होने की वजह से किसी को भी कोई एहसास नहीं हुआ। तभी अचानक आग लग गई और लपटें पास में मौजूद किचन तक जा पहुंची, जहां सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटे बुरी तरह झुलस गए, लेकिन अफसोस लड़के को जान से हाथ धोना पड़ा।

हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन उसकी मां काफी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन घटना से आस-पास के लोग हैरान हैं। धमाके के बाद घटनास्थल का पूरा नक्शा ही बदल गया। हर तरफ कबाड़ ही नजर आ रहा था। कमरे और किचन की हालत काफी भयानक लग रही थी। 

पढाई करने हैदराबाद आया था अभिषेक

बता दें कि मृतक अभिषेक अपने गांव से हैदराबाद आगे की पढ़ाई करने के लिए आया हुआ था। वो अपने दीदी के घर पर रहता था। उसकी बहन पास के ही हॉस्पिलटल में नर्स का काम करती थी।

ज्यादा मच्छर होने पर इन बातों का रखें खास ध्यान

बता दें कि हमें मच्छरों से बचने के लिए सबसे पहले अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। इसके लिए पानी जमा होने से रोकना चाहिए, क्योंकि अंडे देने के लिए मच्छरों के लिए सबसे अच्छी जगह होती है। मच्छर ज्यादा हो जाए तो Mosquito क्वाइल का इस्तेमाल न करके मच्छरदानी या लिक्विड वाली मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 16 साल के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में छिपा है क्या राज?