सार
हैदराबाद के एक होटल में खुफिया कैमरों का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मेहमानों की निजात से खिलवाड़ किया जा रहा था। पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
हैदराबाद. शमशाबाद स्थित एक होटल में रूम के टॉयलेट में खुफिया कैमरे छुपा कर रखने की बात सामने आई है। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस वालों ने एक पीड़ित के कहने पर जांच की तभी सच से पर्दा उठ गया। बता दें कि होटल वाले किसी भी कपल की प्राइवेट मूमेंट की वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ठगने का काम करते थे।
होटल मैनेजर हर पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देता था। इस डर की वजह से कई लोगों ने मोटी रकम दे दी ताकि उनका कोई भी वीडियो वायरल न हो जाए, जिसे उन्हें और उनके घरवालों को शर्मसार न होना पड़े। हालांकि,इस बार होटल वालों की किस्मत खराब निकल गई। उन्होंने इस दफा जिनकी वीडियो बनाई, उन्होंने इसकी शिकायत सीधे पुलिस को कर दी, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को सील कर दिया और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
हैदराबाद में कपल के चेकआउट करते ही भेजे गए वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी बार होटल आने वाले कपल ने जैसे ही चेकआउट किया। उन्हें तुरंत प्राइवेट वीडियो और फोटो आने लगे। बाद में कॉल भी आया, जिसमें धमकी मिली कि अगर पैसे नहीं दोगे तो सारी बातें फैमिली वालों को बता देंगे। जितने भी चीजें है उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर देंगे। ऐसा देख पीड़ितों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वो करें तो क्या करें। लेकिन उन्होंने समझदारी से काम लेते हुए पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर छापेमारी करवाई, जिसके बाद गणेश नाम का मुख्य शख्स आरोपी के रूप में निकलकर सामने आया है।
ऐसी घटनाओं पर OYO ने कहा- इस तरह का मामला बहुत गंभीर है। यह होटल एक ऑनर चला रहा था। घटना का पता चलते ही हमने होटल को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया है। इस तरह के मामलों में हमारी कंपनी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। पुलिस जांच में हर तरह का सहयोग देने के लिए भी हमारी कंपनी तैयार है।
ये भी पढ़ें: चोरी करने घर में घुसा और किताब पढ़ने में हुआ मशगूल, पढ़िए इसके बाद क्या हुआ…