सार
हरिद्वार के सरकारी स्कूल में हद हो गई। यहां एक सरकारी स्कूल में छात्रों से शौचालय की सफाई कराई गई। इसका वीडियो वायरल होने पर प्रधानाध्य़ापिका ने हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहा कि स्कूल में सफाई कर्मी नहीं होने पर बच्चों से शौचालय धुलवाया गया है।
हरिद्वार। सरकार एक तरफ ‘सब पढ़ें, सब बढ़ें’ की बात कर रही तो वहीं दूसरी सरकारी स्कूलों में छात्रों की स्थिति बदतर होती जा रही है। उत्तराखंड में लालढांग क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में छात्रों से शौचालय की सफाई कराई जा रही है। छात्रों का शौचालय में सफाई करते वीडियो वायरल होने पर प्रधानाध्यिपका का जवाब भी हैरान करने वाला है। ग्राम प्रधान ने आपत्ति जताई तो प्रधानाध्यापिका का कहना था कि स्कूल में सफाई कर्मी नहीं हैं तो बच्चों से ही शौचालय धुलवाया गया।
वायरल हुआ छात्रा का शौचालय सफाई करते वीडियो
स्कूल में माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन अगर वहां उनसे शौचालय साफ कराया जाए तो क्या होगा। चौंक गए न लेकिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाहर, पीली जिले में प्रधानाध्यापिका ने बच्चों से ही शौचालय की सफाई करा डाली। छात्रों के शौचालय की सफाई करते हुए किसी अन्य छात्र ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया।
पढ़ें यूपी: गदर 2 देखने पहुंचे 32 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत, वीडियो वायरल
वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में सफाई करते दिख रहे बच्चे
वायरल वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में बाल्टी, झाड़ू और ब्रश से बच्चे शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो जब ग्राम प्रधान रूबी देवी ने देखा तो उन्होंने मामले में नाराजगी जाहिर की। प्रधान का कहना है कि छात्रों से शौचालय की सफाई कराना बेहद गंभीर मामला है। इसके लिए वह अधिकारियों से बात कर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग करेंगी।
पढ़ें शातिरों की हरकत, सरकारी भर्ती परीक्षाओं का फेक कैलेंडर वायरल, आरएसएसबी ने किया इनकार
स्कूल में बनने वाले मिड मील की क्वलिटी भी खराब
ग्राम प्रधान का आरोप है कि स्कूल में अव्यवस्था का अंबार है। स्कूल में साफ-सफाई का जरा भी ध्यान नहीं रखा जाता। बच्चों के लिए मौजूद खेल के मैदान में झाड़ियां उग गई है जिसे कभी कटवाया नहीं जाता है। इसके अलावा विद्यालय में बनने वाले खाने की क्वालिटी भी बहुत खराब होती है। भोजन की गुणवत्ता भी खराब रहती है। रसोई में भी गंदगी रहती है।
प्रधानाध्यापिका का बेतरतीब जवाब
स्कूली बच्चों के शौचालय साफ करने के वायरल वीडियो पर प्रधानाध्यापिका नीलम मलिक का जवाब भी बेहद हैरान करने वाला है। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि स्कूल के शौचालय में भिरड़ लग गई थी तो उन्हें जलाया गया था। इससे शौचालय काला पड़ गया था। स्कूल में सफाई कर्मी नहीं होने के कारण छात्रों से शौचालय की सफाई कराई गई है।