सार
कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय ने कैंपस में रामनवमी उत्सव मनाने की परमीशन देने से इनकार कर दिया। उनसे कहा गया कि किसी भी तरह का सेलीब्रेशन कैंपस के बाहर ही किया जाएगा।
कोलकाता। देश भर में बुधवार को रामनवमी को लेकर उल्लास का माहौल रहा। जगह-जगह मंदिरों में भगवान राम के आरती पूजन के साथ भव्य शृंगार किया गया। इस दौरान कई मंदिरों में भंडारा भी आयोजित किया गया था, लेकिन कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय कैंपस में परिसर में राम नवमी उस्तव मनाने को लेकर मनाही थी। छात्रों को सख्त हिदायत दी गई थी कि जो भी सेलीब्रेशन करना है यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर किए जाएं।
पहले दी थी अनुमति फिर रद्द कर दी
यूनिवर्सिटी में छात्रों को रामनवमी उत्सव मनाने को लेकर पहले छात्रों को अनुमति दी गई थी लेकिन बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे कैंसिल कर दिया। आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी को यूनिवर्सिटी की ओर से पहले गेट नंबर 3 के पास दिन में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रामनवमी मनाने की अनुमति दी गई थी लेकिन फिर कैंसिल कर दी गई। छात्रों का आरोप है कि वामपंथ समर्थित संगठनों के विरोध के चलते यूनिवर्सिटी में ऐसा किया है।
पढ़ें रामनवमी पर रामभक्ति में हो जाएं सराबोर, Jio, Vi और Airtel यूजर्स लगाएं फ्री में Callertune
शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पर लगाई रोक
जादवपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार स्नेहामंजू बसु ने इस संबंध में कहा है कि छात्रों के उत्सव के दौरान कॉलेज कैंपस में शांति व्यवस्था के भंग होने की संभावनाओं को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस में रामनवमी उत्सव सेलीब्रेशन की परमीशन नहीं दी। रामनवमी पर्व पर बसु ने सभी छात्रों और देशवासियों को बधाई भी दी।