सार
राजस्थान में ये साल चुनावी साल है। देश की दिग्गज पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके चलते कांग्रेस पार्टी ने प्रचार के लिए सीएम के फेस को लेकर एक वीडियो गेम निकाला है। जिसमें सरकार के किए काम बताए गए है। क्या आपने भी खेला इसे।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में चुनावी साल है और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं । विधानसभा चुनाव से पहले पहली बार ऐसा देखने में आया है कि किसी पार्टी ने वीडियो गेम के जरिए प्रचार शुरू किया हो । आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो गेम चर्चा में आया है । शायद यह वीडियो गेम सभी ने खेला होगा , इस वीडियो गेम का नाम मारियो है। जिसमें हीरो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है , मारियो की जगह उनकी पिक्चर लगाई गई है और इस वीडियो गेम को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिशियल पेज पर भी शेयर किया गया है ।
वीडियो गेम में दिखाए गए सरकार के काम, हो रहा है वायरल
इस वीडियो गेम में पेपर लीक कराने वालों को सजा, उड़ान योजना, चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा जारी की गई और भी योजनाओं को दिखाया गया है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वीडियो में मारियो के रोल में दिख रहे हैं और वे हर कुछ देर में योजना निकाल रहे हैं । इस वीडियो की इनको राजस्थान के सभी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के मोबाइल में भेजा जा रहा है, तेजी से शेयर किया जा रहा है ।
विपक्ष ने भी निकाला वैसा ही गेम, दिखाए घोटालों की लिस्ट
इसी वीडियो गेम के समानांतर भारतीय जनता पार्टी ने भी वीडियो गेम निकाल दिया है । इस वीडियो गेम में अशोक गहलोत को ही लिया गया है । मारियो के इस वीडियो गेम में अशोक गहलोत को घोटालेबाज , पेपर लीक कराने वाले और अन्य तरह के इल्जाम लगाए गए हैं । भारतीय जनता पार्टी का भी वीडियो गेम तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन यह पहली बार है कि राजस्थान की राजनीति में चुनाव प्रचार के लिए वीडियो गेम ने एंट्री की है।
इसे भी पढ़े- चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा मास्टर स्ट्रोक: अब सरकारी कर्मचारी कितने ही बच्चे पैदा करें, नहीं रुकेगा प्रमोशन